DDCA मामला: केजरीवाल और कीर्ति आजाद के खिलाफ क्रिमिनल केस

अरविंद केजरीवाल ने डीडीसीए में चयन प्रक्रिया के दौरान महिलाओं के इस्तेमाल और पैसे के लेन-देने के आरोप लगाए थे, जिनका चेतन चौहान ने विरोध किया है.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

डीडीसीए में घोटाले का आरोप लगाने वाले कीर्ति आजाद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक और आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के बाद अब डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने उन पर यह केस दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक, तीस हजारी कोर्ट में दोनों नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. दोनों ने डीडीसीए में चयन प्रक्रिया के दौरान महिलाओं के इस्तेमाल और पैसे के लेन-देने के आरोप लगाए थे, जिनका चेतन चौहान ने विरोध किया है.

Advertisement

कीर्ति आजाद ने हाई कोर्ट में दी है याचिका
बीजेपी से निकाले गए सांसद कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में घोटालों का आरोप लगाया था. आजाद ने घोटाले का आरोप लगाते हुए जेटली और डीडीसीए के अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. अपनी याचिका में आजाद ने डीडीसीए में वित्तीय अनियमितताओं और प्रबंधन की गड़बड़ियों की जांच के लिए एसआइटी के गठन की मांग की है.

केजरीवाल ने लगाया था आरोप
अरविंद केजरीवाल और AAP के अन्य नेताओं ने डीडीसीए में घोटाले के मसले पर जेटली पर निशाना साधा था. एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि डीडीसीए के अधिकारी खिलाड़ियों के सेलेक्शन के बदले सेक्स की डिमांड करते हैं.

बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के छह नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है. यह मामला पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement