प्रद्युम्न केस में आज अहम दिन, स्कूलों की सुरक्षा पर SC में सुनवाई
प्रदयुम्न मर्डर केस में अब रेयान ग्रुप के मालिकान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. बांबे हाई कोर्ट में आज रेयान ग्रुप के ट्रस्टी समूह की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में आज महिला वकीलों की एक याचिका पर भी सुनवाई होगी.
क्या है डेरे में रू-ब-रू नाइट का सच, गुफा में साध्वियों को 'प्रसाद' देता था गुरमीत
डेरा सच्चा सौदा में 7 साल बिताने और गुरमीत राम रहीम की हनीप्रीत के घर मेड का काम करने के बाद उसने डेरा छोड़ दिया. जानते हैं क्यों? क्योंकि गुरमीत और हनीप्रीत के सच से उसका सामना हो गया था. गुरमीत के गुंडों से अपनी जान बचाकर भागती फिर रही साधिका ने 'आज तक' के साथ खास बातचीत की. पढ़िए हनीप्रीत की मेड का सनसनीखेज खुलासा.
रेपिस्ट बाबा राम रहीम का 'करवा चौथ'
सिरसा में बाबा की रंगीन गुफाओं की जांच का पहला चरण पूरा हुआ. इस दौरान वहां से कई रंगीन कहानियां बाहर आईं, मगर अंदर से एक कहानी ऐसी बाहर आई है, जिसे जो भी सुन रहा है वही सर पीट रहा है. ये कहानी है बाबा के करवा चौथ की, बाबा अपने डेरे में करवा चौथ मनाता था.
अमेरिका में हुई गोलीबारी में 8 की मौत, मारा गया हमलावर
अमेरिका के राज्य टेक्सास के एक घर में एक बंदूकधारी ने 9 लोगों की जान ले ली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, यह घटना डलास के उपनगर प्लानो में रविवार रात हुई. ऐसा माना जा रहा है कि एनएफएल टीम डलास काउबॉय के प्रशंसकों की पार्टी में 'घरेलू विवाद' के कारण गोलीबारी शुरू हुई.
रेयान के मालिकों पर गिरफ्तारी की तलवार, अग्रिम जमानत पर बॉम्बे HC में आज सुनवाई
प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद रेयान स्कूल की लापरवाही सामने आयी, तो अब शिकंजा रेयान के मैनेजमेंट पर भी कसा जा रहा है. गिरफ्तारी के डर से रेयान के मालिकों ने बांबे हाईकोर्ट मे अग्रिम जमानत की अर्जी लगा दी है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
राहुल सिंह