नियमों की अनदेखी कर रविंद्र जडेजा ने खिंचवाए शेरों के साथ फोटो, होगी जांच

जडेजा एशियाई शेरों से रूबरू हुए तो नियमों को ताक पर रखकर उन्होंने सरेआम गाड़ी से नीचे उतरकर शेरों के साथ तस्वीरें खींची. वन विभाग का कानून गाड़ी से नीचे उतरकर शेर के साथ फोटो खींचने की इजाजत नहीं देता.

Advertisement
पत्नी के साथ फोटो खिंचवाते रविंद्र जडेजा पत्नी के साथ फोटो खिंचवाते रविंद्र जडेजा

लव रघुवंशी / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नए विवादों में फंस गए है. जडेजा पर वन्य जीवन कानून के उल्लंघन का आरोप लगा है. अपने परिवार के साथ बब्बर शेर को देखने गुजरात के गिर के जंगल पहुंचे थे. यहां जडेजा ने नियमों की अनदेखी कर शेरों के साथ फोटो खिंचाए.

दरअसल, यहां जडेजा एशियाई शेरों से रूबरू हुए तो नियमों को ताक पर रखकर उन्होंने सरेआम गाड़ी से नीचे उतरकर शेरों के साथ तस्वीरें खींची. वन विभाग का कानून गाड़ी से नीचे उतरकर शेर के साथ फोटो खींचने की इजाजत नहीं देता. इसलिए जडेजा ने सरेआम वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उलंघन किया है.

Advertisement

जडेजा के खिलाफ होगी जांच
इस बारे में गुजरात वन विभाग के गिर अभ्यारण्य मुख्य वन संरक्षक (वाइल्ड लाइफ) डॉ. अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा की रविंद्र जडेजा ने कानून और नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए इस पूरे मुद्दे की जांच कराई जाएगी. अभी आगे कुछ नहीं बताने की बात कहकर डॉ. सिंह ने कहा की सभी पहलुओं को देखा जाएगा और बाद में एक्शन लिया जाएगा.

जांच का करना होगा इंतजार
बारिश के मौसम में 15 जून से लेकर 16 अक्टूबर तक (चार महीने) गिर का जंगल प्रवासियों लिए बंद कर दिया जाता है और रविंद्र जडेजा 15 जून यानी आखिरी दिन गिर गए थे और शेरों के साथ तस्वीर लेने की गुस्ताखी कर बैठे. अब देखना यह है की वन विभाग रविंद्र जडेजा के विवाद की जांच कैसे करता है और परिणाम क्या हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement