प्यार से इनकार पर बौखलाए सिरफिरे ने लड़की को जिंदा जलाया

आंध्र प्रदेश में शनिवार को प्यार में ठुकराए प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 19 वर्षीय इंदुमती को जिंदा जला दिया. मामला पश्चिमी गोदावरी जिले के चातापरू गांव के एलुरु मंडल का है. लड़की के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
एकतरफा प्यार में पागल था सिरफिरा एकतरफा प्यार में पागल था सिरफिरा

मुकेश कुमार / IANS

  • हैदराबाद,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

आंध्र प्रदेश में शनिवार को प्यार में ठुकराए प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 19 वर्षीय इंदुमती को जिंदा जला दिया. मामला पश्चिमी गोदावरी जिले के चातापरू गांव के एलुरु मंडल का है. लड़की के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, विक्की और उसका दोस्त पेडाबाबू उस समय लड़की के घर में घुस आए, जब वह घर में अकेली थी. उन्होंने उस पर मिट्टी का तेल झिड़का और उसे आग के हवाले कर दिया. पीड़िता 90 प्रतिशत तक जल गई, जिसके बाद एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एकतरफा प्यार में था पागल
इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पीड़िता से बात करके बयान दर्ज कर लिया. विक्की उसी गांव का रहने वाला था, जहां पीड़िता रहती थी. एकतरफा प्यार में पागल विक्की उसे परेशान किया करता था. इस बात पर एक बार लड़ाई भी हो चुकी थी.

पीड़िता के घर आते थे आरोपी
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, हाल ही में विक्की और उसके कुछ दोस्त घर आए थे. उनके साथ झगड़ा किया था. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. लेकिन पुलिस ने चेतावनी देकर आरोपियों को छोड़ दिया था. विक्की के परिजनों से मिलकर वे बातचीत भी करने वाले थे.

निर्भया एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, मौत से पहले पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया था. आरोपियों के खिलाफ निर्भया अधिनियम और हत्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उधर, महिला सशक्तीकरण मंत्री पीथाला सुजाता ने भी पुलिस अधीक्षक भास्कर भूषण से बातचीत की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement