सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किया जानलेवा हमला

यूपी के गाजियाबाद में एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने लड़की का जीना दुश्वार कर दिया. तीन महीने तक घर में कैद रहने के बाद लड़की ने जब बाहर निकलने की हिम्मत जुटाई तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
आशिक ने लड़की का जीना दुश्वार किया आशिक ने लड़की का जीना दुश्वार किया

मुकेश कुमार

  • गाजियाबाद,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने लड़की का जीना दुश्वार कर दिया. तीन महीने तक घर में कैद रहने के बाद लड़की ने जब बाहर निकलने की हिम्मत जुटाई तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के मोदीनगर में एक तरफा प्यार में पागल एक युवक ने एक लड़की को इस कदर डरा दिया कि वो तीन महीने तक अपने घर में कैद रही. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. तीन महीने बाद जैसे ही वो घर से निकली तो सिरफिरे ने चाकू से वार कर दिया.

सीओ सदर पवन कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ललित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच करते हुए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement