केरल: कुन्नूर में CPM नेता की हत्या, एक घंटे बाद RSS कार्यकर्ता की भी हत्या

सीपीएम के नेता धनराज पर पर उस समय हमला किया गया जब वे घर पर थे. वहीं आटो रिक्शा चालक और आरएसएस कार्यकर्ता सीके रामचंद्रन पर हमला बोला गया.

Advertisement
दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर लगा रही है आरोप दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर लगा रही है आरोप

प्रियंका झा

  • कुन्नूर,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

केरल में बीती रात कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. घटना केरल के कुन्नूर की है. सीपीएम नेता धनराज को पय्यानूर में मारा गया वहीं इसके कुछ देर बाद आरएसएस नेता को भी मौत के घाट उतार दिया गया.

सीपीएम के नेता धनराज पर पर उस समय हमला किया गया जब वे घर पर थे. वहीं इसके एक घंटे बाद ही आटो रिक्शा चालक और आरएसएस कार्यकर्ता सीके रामचंद्रन पर हमला बोला गया. सीपीआईएम और आरएसएस-बीजेपी एक दूसरे पर इस हिंसा के लिए आरोप मढ़ रहे हैं. दोनों ही संगठनों ने पय्यानूर और आसपास के इलाके में बंद का अह्वान किया है.

Advertisement

बीती रात जिले में संघर्ष की खबरें थी. इस दौरान सीपीएम-बीजेपी समर्थकों के घरों पर हमले किए गए. बता दें कि मई में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कुन्नूर और केरल के दूसरे हिस्सों में राजनीतिक हिंसा चरम पर थी. राज्य में मतदान से जुड़ी हिंसा के एक हजार से अधिक मामले सामने आए थे, जिनमें से अधिकांश कुन्नूर से थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement