कोरोना इफेक्ट: IPL का स्टार खिलाड़ी घर में 'कैद', कहा- यह बिल्कुल बुरा नहीं

कोरोना महामारी की वजह से लुभावनी टी20 लीग का आयोजन अधर में है. बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है.

Advertisement
IPL 2020 को 15 अप्रैल तक निलंबित किया गया है IPL 2020 को 15 अप्रैल तक निलंबित किया गया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

आईपीएल 2020 पर अनिश्चिचतता के बादल मंडरा रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से इस लुभावनी टी20 लीग का आयोजन अधर में है. बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है. आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था. ऐसे में टीमों की तैयारी शिविरों पर भी ताला लगा है. खिलाड़ी अपने घरों में 'कैद' हैं.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भी अपने ट्रेनिंग कैंप को बंद कर दिया है. सीएसके के चैम्पियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने गृहनगर रांची लौट चुके हैं. जबकि स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भी घर में रहकर अपना समय बिता रहे हैं.

घर में रहते हुए 33 साल के सुरेश रैना अपनी फिटनेस को बरकरार रखना चाहते हैं. उन्होंने ट्विटर पर टिक टॉक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्यायाम करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है- घर के अंदर रहना और सभी चीजों को पसंदीदा बनाना बिल्कुल बुरा नहीं है! #socialdistancing

ये भी पढ़ें- धोनी चेन्नई छोड़कर रांची लौटे, निकल पड़े बाइक पर

सुरेश रैना ने आईपीएल में चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रैना ने सीएसके के लिए 164 मैचों में 33.28 की औसत से 4527 रन बनाए हैं. उनके पीछे 38 साल के महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई की ओर से 160 मैचों में 44.34 की औसत से 3858 रन बनाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement