कोरोना काल में मैदान पर उतरेगी इंग्लैंड टीम, BCCI भी अपनाएगा उनका फॉर्मूला?

इंग्लैंड के क्रिकेटर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व निर्धारित टेस्ट सीरीज से पहले अगले हफ्ते अभ्यास पर लौटेंगे.

Advertisement
England's cricketers will be handed a box of balls each only for their individual use (Getty) England's cricketers will be handed a box of balls each only for their individual use (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए इंग्लैंड कर रहा कोशिश
  • खिलाड़ियों को मैदान पर ट्रेनिंग देने के लिए जारी की गाइडलाइन

इंग्लैंड के क्रिकेटर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व निर्धारित टेस्ट सीरीज से पहले जब अगले हफ्ते अभ्यास पर लौटेंगे तो उनमें से प्रत्येक को खुद के उपयोग के लिए गेंदों का एक बॉक्स सौंपा जाएगा, जिन पर वे लार नहीं लगा सकते हैं. इधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उतारने से पहले 'रोडमैप' लगभग तैयार कर लिया है.

Advertisement

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 महामारी के कारण अपनी सभी गतिविधियां जुलाई तक निलंबित कर रखी हैं. उन्होंने कहा कि इन गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए 30 क्रिकेटरों को तैयार रखा जाएगा.

यह अभ्यास सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगा. ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने ‘द गार्डियन’ से कहा, ‘हमें हालात पर काबू रखना होगा, जिससे सुपरमार्केट जाने की तुलना में अभ्यास पर लौटना अधिक सुरक्षित होगा.’

'एक व्यक्ति एक गेंद की नीति' लागू की जाएगी

खिलाड़ी सामाजिक दूरी का नियम सुनिश्चित करने के लिए 11 काउंटी मैदानों पर अलग-अलग समय में अभ्यास करेंगे और इस दौरान एक व्यक्ति एक गेंद की नीति भी लागू की जाएगी.

ये भी पढ़ें .. जल्द मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया? खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए प्लान तैयार

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमें जितना संभव हो सके जोखिम को कम करना होगा. एक स्थल पर खिलाड़ी अलग-अलग अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन उनका कोच एक ही होगा जैसे चार या पांच गेंदबाजों के लिए एक कोच होगा. ’

जाइल्स ने कहा, ‘लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए वे कोई भी चीज एक-दूसरे तक पहुंचाने के लिए करीब नहीं आएंगे. इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना जरूरी है.’

खिलाड़ी अपनी ही गेंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं

गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि खिलाड़ी केवल अपने निजी बॉक्स की गेंदों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं और जब गेंद का उपयोग नहीं हो रहा हो तब उन्हें वह अपने किट बैग में रखनी होगी.

लॉकडाउन में सिर्फ मोहम्मद शमी लगा पाए दौड़, गांव में कर रहे 'स्पेशल ट्रेनिंग'

मार्क की गई पानी की बोतल ही साथ रख पाएंगे

गेंदबाज बुधवार से अभ्यास शुरू करेंगे, जबकि बल्लेबाजों के लिए नेट अभ्यास इसके दो सप्ताह बाद शुरू होगा. समाचार पत्र ने कहा, ‘खिलाड़ियों से कार से यात्रा करने, चिह्नित की गई पानी की बोतल साथ में रखने, नियमित रूप से हाथ धोने, अभ्यास के तुरंत बाद घर लौटने और घर जाकर नहाने के लिए कहा गया है.’

उन्हें अभ्यास से पहले अपने तापमान की भी जांच करवानी होगी. कोच के साथ उन्हें दो मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी और केवल फिजियो ही पीपीई किट पहनकर रखेगा. बल्लेबाज जब नेट पर अभ्यास कर रहा होगा तो उसे स्वयं गेंद नहीं उठानी होगी. उसे जूते से या बल्ले से मारकर उसे कोच तक पहुंचाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement