अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपील पर 26 जुलाई को सुनवाई करेगी अदालत

दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को कथित रूप से कांग्रेस और बीजेपी से धन ले लेने, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को डालने के लिए कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए आपराधिक शिकायत पर सुनवाई के लिए दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 26 जुलाई की तारीख तय की.

Advertisement
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को कथित रूप से कांग्रेस और बीजेपी से धन ले लेने, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को डालने के लिए कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए आपराधिक शिकायत पर सुनवाई के लिए दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 26 जुलाई की तारीख तय की.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रिचा गुसाईं सोलंकी ने पहले पुलिस को शिकायत पर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) दाखिल करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने मामले में अभी तक एटीआर दाखिल नहीं की है. अदालत ने तीन फरवरी को सब्जी मंडी थाने के प्रभारी को अनेक मुद्दों पर एटीआर दाखिल करने का निर्देश दिया था. इसमें यह भी पूछा गया था कि क्या उन्हें इस तरह की कोई शिकायत मिली है और उन्होंने इस पर क्या कार्रवाई की है.

Advertisement

वकील इकरंत शर्मा की शिकायत पर अदालत ने पुलिस से पूछा था कि क्या जांच के बाद केजरीवाल के खिलाफ कोई संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया और यदि हां तो क्या प्राथमिकी दर्ज की गई? अदालत ने पुलिस को जांच के स्तर के बारे में सूचित करने का भी निर्देश दिया था. इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement