आसाराम केस: शार्प शूटर को अदालत में पेश करने का आदेश

सूरत रेप केस में मुख्य गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के सिलसिले में मुजफ्फरनगर अदालत ने गुजरात पुलिस को निर्देश दिया कि वह आसाराम के लिए काम करने वाले शूटर कार्तिक हल्दर को उसके समक्ष पेश करे. कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरूण कुमार ने गुजरात पुलिस को उसे दो जुलाई को पेश करने का आदेश दिया है.

Advertisement
आसाराम आसाराम

मुकेश कुमार / BHASHA

  • मुजफ्फरनगर,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

सूरत रेप केस में मुख्य गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के सिलसिले में मुजफ्फरनगर जिला अदालत ने गुजरात पुलिस को निर्देश दिया कि वह आसाराम के लिए काम करने वाले शूटर कार्तिक हल्दर को उसके समक्ष पेश करे. कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरूण कुमार ने गुजरात पुलिस को उसे दो जुलाई को पेश करने का आदेश दिया है.

जानकारी के मुताबिक, कार्तिक हल्दर को गुजरात क्राइम ब्रांच ने मार्च में छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया था. आसाराम के खिलाफ रेप केस में तीन अहम गवाहों की गोली मारकर की गई हत्या में वह संदिग्ध है. उस पर केस के गवाह अमृत प्रजापति, अखिल गुप्ता और कृपाल सिंह की हत्या का आरोप है.

बताते चलें कि शार्प शूटर कार्तिक हल्दर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उसने आसाराम केस की जांच करने वाली एसपी चंचल मिश्रा की हत्या की साजिश रची थी. इसके साथ ही इस केस के गवाहों को मारने के लिए AK-47 खरीदने की योजना बनाई थी. कार्तिक के इस खुलासे से लोग सन्न रह गए थे.

इसलिए नाराज था कार्तिक
गुजरात एटीएस ओर क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए गिरफ्त में आए कार्तिक ने पुलिस जांच में कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे. उसने बताया था कि उसके निशाने पर इस केस के गवाह और जांच अधिकारी थे. एसपी ने जोधपुर में रेप केस की जांच की थी. वह आसाराम से सख्ती से बात करती थी, इसलिए वह नाराज था.

कौन है कार्तिक हल्दर
बताते चलें कि पंश्चिम बंगाल का रहने वाला हलदार 2001 में दिल्ली के मोटेरा आश्रम आया था. आसाराम के खिलाफ बोलने वाले राजू चंडक की 2009 में हत्या की कोशिश करने के बाद वह उसका खास बन गया था. 2013 में रेप केस में जब आसाराम को जोधपुर जेल में रखा गया, तो हल्दर ने गवाहों को एक-एक करके मारने की योजना बनाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement