कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल की सरेआम पिटाई

यूपी के मऊ में एक प्रेमी युगल की सरेआम पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कलेक्ट्रेट में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल से नाराज प्रेमी के पिता और उसके रिश्तेदारों ने दोनों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को थाने लेकर गई.

Advertisement
मऊ में एक प्रेमी युगल की सरेआम पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मऊ में एक प्रेमी युगल की सरेआम पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

aajtak.in

  • मऊ ,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

यूपी के मऊ में एक प्रेमी युगल की सरेआम पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कलेक्ट्रेट में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल से नाराज प्रेमी के पिता और उसके रिश्तेदारों ने दोनों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को थाने लेकर गई.

जानकारी के मुताबिक, प्रेमी बलिया और प्रेमिका मऊ के मधुबन की रहने वाली है. दोनों ही एक रिश्ते में आते हैं. लड़के के परिवार वालों को यह शादी मंजूर नही थी. इस वजह से प्रेमी युगल शादी करने के लिए कोर्ट में पहुंच गए. प्रेमी के पुलिसकर्मी पिता को जैसे ही इस बात की भनक लगी, वह अपने लोगों के साथ कोर्ट पहुंच गया. उसने वहां शादी रुकवा दी.

इसके बाद प्रेमी के परिजनों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी. प्रेमी युगल पीटते रहे, लेकिन एक-दूसके का साथ नहीं छोड़ा. प्रेमी के पिता का कहना है कि उसने कड़ी मेहनत करके अपने लड़के को ब्लड बैंक में नौकरी दिलवाई है. वह इस शादी के लिए राजी नही हैं. उसने प्रेमिका के पिता पर साजिश के तहत अपने बेटे को प्रेमजाल में फांस कर शादी करवाने का आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement