बेटी की जिंदगी बचा मौत के नींद सो गए मां-बाप

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को कुचल दिया. इसमें बाइक सवार एक दंपति की मौत हो गई, जबकि उनकी बच्ची सुरक्षित बच गई. उसको मामूली चोट आई है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को कुचल दिया. इसमें बाइक सवार एक दंपति की मौत हो गई, जबकि उनकी बच्ची सुरक्षित बच गई. उसको मामूली चोट आई है.

पुलिस सहायक आयुक्त शीला फोगावट ने बताया कि विजय दुसाद (35), अपनी पत्नी प्रीति (32) और उनकी डेढ वर्षीय बच्ची के साथ बाइक से एक समारोह में भाग लेने के बाद कानौता से पानीपेच अपने घर लौट रहे थे.

नेशनल हाईवे पर तेज गति की एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी बच्ची सुरक्षित बच गई. उसको मामूली चोट आई है.

उन्होंने बताया कि कार ड्राइवर दुर्घटना के बाद वाहन छोडकर भाग गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. मृतक दंपति का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement