देश में कोरोना महामारी की मार साफ महसूस की जा सकती है. रोज बढ़ते मामले और मरने वालों की संख्या इसी तरफ इशारा कर रही है. देश में इस समय तीसरी बार लॉकडाउन लगाया जा चुका है. लेकिन इस बढ़ते लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है जो पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए हैं. अब इसी मुद्दे को उठाया है आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने.
सोनी रजदान ने लॉकडाउन को लेकर उठाए सवाल
सोनी राजदान ने ट्वीट कर मोदी सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इस लॉकडाउन को सही फैसला नहीं बताया है. वो ट्वीट करती हैं- आप इतनी बड़ी आबादी को बिना किसी ठोस योजना के लोकडॉउन के तहत बंद नहीं कर सकते. जो कमा नहीं सकते, जो खा नहीं सकते, उनके बारे में सोचना जरूरी है, उनके लिए योजना बनाना जरूरी है. लेकिन हैं कहा ऐसी कोई योजना?
रामायण के 'लक्ष्मण' ने मनाया मर्दस डे, मां को याद कर सभी दिया खास संदेश
सुजैन खान की बहन फरहान खान अली ने पीएम केअर्स फंड पर उठाए सवाल, कही ये बातअब केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर कई मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया है, लेकिन फिर भी कई ऐसे लोग हैं जो या तो भूख से परेशान हैं या फिर जिन्होंने पैदल ही लंबी यात्रा शुरू कर दी है. ऐसे में सोनी राजदान का ट्वीट भी इसी समस्या की ओर इशारा करता है.
पीएम केअर्स फंड को लेकर विवाद
इससे पहले फराह खान अली ने भी पीएम केअर्स फंड को लेकर सवाल खड़े किए थे. उनके मुताबिक जब इतना सारा डोनेशन आ रहा है तो फिर उन लोगों के लिए कुछ क्यों नहीं किया जाता जिनकी आजीविका नहीं चल पा रही है.
aajtak.in