देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ मन में दहशत पैदा कर रहे हैं. महाराष्ट्र में तो स्थिति बद से बदतर होती दिख रही है. इस बीच एक्ट्रेस सोनी राजदान का भी बीएमसी पर गुस्सा फूटा है. उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त बेड ना होने का आरोप लगा दिया है. सोनी ने कई ट्वीट्स कर सरकार की पोल खोलने की कोशिश की है.
अस्पताल में बेड की कमी से नाराज सोनी राजदान
सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनके दोस्त की मां कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट होना था. लेकिन कई अस्पताल ऐसे थे जहां बेड की उपलब्धता ही नहीं है. इसी सिलसिले में सोनी राजदान ट्वीट कर कहती हैं-मेरे दोस्त की मां को अस्पताल में बेड नहीं मिला है. 7 अस्पताल के चक्कर लगाने पड़े, तब जाकर एक अस्पताल में एडमिट किया गया. Remdesivir जैसी जरूरी दवाई भी उपलब्ध नहीं है. जब तक सभी नागरिक को अस्पताल में बेड और दवाई ना मिल जाए, स्थिति को काबू में बताने की कोशिश ना करें.
उद्धव सरकार पर साधा निशाना
वहीं सोनी राजदान ने एक और ट्वीट कर सीधे बीएमसी और उद्धव सरकार पर निशाना साधा है. वो कहती हैं- ये सब तब हो रहा है जब बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. आप ऐसे दावे कैसे कर सकते हैं? क्या आपको अहसास नहीं है कि लोग किस दर्द से गुजर रहे हैं.
सीरियल कुमकुम के 18 साल पूरे, फिर पुराने अंदाज में नजर आईं जूही परमार
मिस्टर इंडिया बनकर चीन से लड़ना चाहती है बच्ची, शेखर कपूर ने दिया मजेदार जवाब
ये सब देख सोनी राजदान खासा नाराज नजर आ रही हैं. वो उम्मीद जता रही हैं कि सरकार परिस्थिति को और बेहतर अंदाज में संभाल सकती है.वैसे बता दें कि कुछ समय से सोनी राजदान नेपोटिज्म की वजह से भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन पर लगातार कई तरह के आरोप लगा ट्रोल किया जा रहा है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. इसी ट्रोलिंग को देखते हुए दोनों सोनी और आलिया ने सोशल मीडिया पर अपना कमेंट सेक्शन बंद कर लिया है.
aajtak.in