इकोनॉमी पर सवाल पूछने पर ट्रोल हुईं सोना मोहपात्रा, दिया मुंहतोड़ जवाब

सोना मोहपात्रा ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट के जरिए मोदी सरकार से कुछ जरूरी सवाल पूछे थे. उन्हें अर्थव्यवस्था की चिंता सताई थी. लेकिन उनका यूं सरकार को घेरना लोगों को पसंद नहीं आया और वो ट्रोल होने लगीं.

Advertisement
सोना मोहपात्रा सोना मोहपात्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

कोरोना वायरस ने इंसान की जिंदगी तो ली ही है, साथ ही इस ना दिखने वाले वायरस ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को भी तबाह कर दिया है. हिंदुस्तान की हालत भी अच्छी नहीं है. देश में अर्थव्यवस्था को लेकर काफी चिंता देखने को मिल रही है. कुछ ऐसी ही चिंता सिंगर सोना मोहपात्रा को भी सताई. उन्होंने भारत सरकार से सवाल पूछ डाले, लेकिन लगता है लोगों को उनका यूं इकोनॉमी पर सवाल करना रास नहीं आ रहा है.

Advertisement

सोना ने पूछे सरकार से सवाल

सोना मोहपात्रा ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट के जरिए मोदी सरकार से कुछ जरूरी सवाल पूछे थे. उन्होंने एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा था- क्या सरकार कोई आर्थिक पैकेज के साथ आएगी? अगर हां तो कब तक. अगर नहीं तो क्यों. ये किस प्रकार का पैकेज होगा. क्या हम ये सवाल पूछ सकते हैं. पीएम चुप क्यों हैं. वित्त मंत्री क्यों शांत हैं.

ट्रोल्स का दिया मुंहतोड़ जवाब

अब सोना ने कोरोना की बीच ये वाजिब सवाल पूछे थे, लेकिन लोगों को उनका यूं सरकार को घेरना समझ से परे लगा. लोगों ने उन्हें घेरा तो क्या ही, बल्कि ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर लिखते हैं- तुम इंटेलेक्चुअल क्यों बन रही हो. अपने काम पर ध्यान दो. ज्ञान गाने में बांटो. जिस फील्ड से हो वो काम करो.

Advertisement

अब कोई सोना को ऐसे ट्रोल करें और वो इसका जवाब ना दें ये नहीं हो सकता. उम्मीद के मुताबिक सोना मोहपात्रा ने इस यूजर को तगड़ा जवाब दिया. वो ट्वीट करती हैं- तुम चुप रहो बेरोजगार इंसान, मेरे पास कई टैलेंट हैं और तुम से ज्यादा ब्रेन सेल. मुझे ये बताने से पहले की किस पर ओपिनियन देना है और किस पर नहीं, तुम अपना मुंह धोकर आओ.

सोना को एक और यूसर ने घेरने की कोशिश की थी. उन्होंने ट्वीट के जरिेए यहां तक कह दिया- ये तुम्हारे बस की बात नहीं. सोना ने इस यूजर को भी मुंहतोड़ जवाब दिया. वो ट्वीट कर कहती हैं- मुझे उम्मीद है आपके पास डॉक्टर की असली डिग्री होगी. मुझे तो शक है क्योंकि इस समय कोई डॉक्टर ट्विटर पर यूं किसी को ट्रोल करने क्यों आएगा, उसे तो लोगों की जान बचानी चाहिए.

हाल ही में सोना मोहपात्रा ने कार्तिक आर्यन को भी अपने निशाने पर लिया था. उन्होंने कार्तिक की उस टिक टॉक वीडियो पर आपत्ति जताई थी, जिस में उन्होंने अपनी बहन को इसलिए परेशान किया था क्योंकि उन्हें उनकी बनी रोटी पसंद नहीं आई थी. कार्तिक ने तो वो वीडियो मस्ती में बनाई थी, लेकिन सोना ने उसे बड़ा मुद्दा बना दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement