कनिका कपूर को कोरोना के चलते सदमे में रकुल प्रीत, सामने आया ये रिएक्शन

एक्ट्रेस रकुल प्रीत का कनिका कपूर को लेकर रिएक्शन आया है. उन्होंने इस बात को शॉकिंग बताया है.

Advertisement
कनिका कपूर और रकुल प्रीत कनिका कपूर और रकुल प्रीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना ने भारत में अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया है और 324 लोगों को अपना शिकार बनाया है. इन्हीं 324 में एक मरीज खुद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. अब कहने को तो वो एक सेलिब्रेटी हैं लेकिन उनकी लापरवाही के चलते इस समय कई लोगों की जान पर खतरा मंडराने लगा है. कनिका ने लंदन से आने के बाद पार्टियों में हिस्सा लिया जिसके चलते वो कई लोगों के संपर्क में आईं.

Advertisement

कनिका को लेकर आया रकुल प्रीत का रिएक्शन

अब एक्ट्रेस रकुल प्रीत का भी इस मामले में रिएक्शन आया है. उन्होंने पिंकविला से बातचीत की है. रकुल प्रीत ने बताया है कि जब कनिका की न्यूज ब्रेक हुई थी उस समय वो Contagion फिल्म देख रही थीं, जिसमें कोरोना जैसे वायरस से लोगों की मौत होते दिखाई थी.

अब क्योंकि रकुल उस समय Contagion देंख रही थीं, इसलिए कनिका की कोरोना पॉजिटिव वाली खबर उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं थी. रकुल कहती हैं- 'Contagion देख कर आप हिल जाएंगे क्योंकि फिल्म में वही दिखाया गया है जो आज हो रहा है. जब कनिका की खबर का पता चला मैं फिल्म ही देख रही थी. लेकिन उस खबर के चलते मैंने फिल्म ही बंद कर दी.'

कोरोना: कपिल शर्मा को समझ आई खतरे की घंटी, लोगों की दी ये चेतावनी

Advertisement

नागिन 4 में रश्मि देसाई की एंट्री, शो देखने के लिए फैंस हो गए हैं क्रेजी

कनिका की लापरवाही पड़ेगी भारी?

अब इस बात में कोई दो राय नहीं कि कनिका की ये लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ सकती है क्योंकि देश इस समय जिस दौर से गुजर रहा है, उस वक्त हर कदम फूंक-फूंक कर रखना जरूरी है. ऐसा ही कुछ रकुल प्रीत को भी लगता है. उनके मुताबिक इस समय हर किसी का घर में रहना जरूरी है क्योंकि ये वायरस काफी तेजी से फैलता है.

रकुल ने इस बात पर भी जोर दिया है कि सरकार हमें सिर्फ जागरुक कर सकती है, सावधानी लोगों की ही बरतनी होगी. रकुल प्रीत ने उम्मीद की है कि कनिका जिन भी लोगों के संपर्क में आई हैं उनकी इम्यूनिटी मजबूत हो. अगर ऐसा होता है तो ये पूरे देश के लिए राहत की बात होगी, क्योंकि ऐसा नहीं होने पर वायरस का और तेजी से फैलना तय माना जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement