लॉकडाउन: उर्वशी रौतेला का नया गाना कंगना विलायती रिलीज, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नया गाना कंगना विलायती रिलीज कर दिया गया है. लॉकडाउन के बीच ये गाना रिलीज किया गया है. उर्वशी की अदाएं इस समय फैंस को उनका दीवाना बना रही हैं. उनका ये गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जानिए कैसा है उर्वशी का नया गाना.

Advertisement
उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

देश में जब से कोरोना का प्रकोप बढ़ा है, सभी जगह सिनेमा घर से लेकर मॉल तक सब कुछ बंद कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के चलते हर कोई घर की चार दिवारी में रहने को मजबूर है. ऐसे समय में दर्शकों की बोरिंग जिंदगी में मनोरंजन का तड़का लगाने आ गई हैं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेली जिनका नया गाना कंगना विलायती रिलीज हो गया है.

Advertisement

उर्वशी का नया गाना रिलीज

उर्वशी का ये नया गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. गाने में उर्वशी की अदाओं का जलवा फैंस को क्रेजी कर रहा है और वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. खुद उर्वशी ने सोशल मीडिया पर अपने इस गाने की एक झलक फैंस के बीच शेयर की है. कंगना विलायती को यूट्यूब पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है.

गाने की बात करें तो इसे सिंगर ज्योतिका टंगरी ने गाया है और संगीत रामजी गुलाटी ने दिया है. ये गाना इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लॉकडाउन से पहले उर्वशी का गाना एक डायमंड दा हार लेदे यार भी काफी वायरल रहा था. उस गाने में भी उर्वशी की डासिंग स्किल्स ने सभी को अपना दीवाना बनाया था.

Advertisement

लॉकडाउन के बीच रश्मि देसाई संग चैट शो पर नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला!

रामायण के लक्ष्मण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सीरियल से जुड़ी याद की ताजा

पागलपंती में दिखी थीं उर्वशी

फिल्मों की बात करें तो उर्वशी पिछले साल पागलपंती में नजर आईं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी और दर्शकों ने कहानी को भी सिरे से नकार दिया था. उर्वशी ने अपने फिल्मी करियर में सिंग साहब द ग्रेट, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 जैसी फिल्मों में काम किया है. अभी तक दर्शकों ने उर्वशी को बतौर बेहतरीन डांसर स्वीकार किया है. उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाना अभी बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement