लॉकडाउन में नियमों की अनदेखी कर मनाया जन्मदिन, TRS विधायक के खिलाफ मुकदमा

भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने विधायक नरेंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि विधायक नरेंद्र के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में लगभग 3000 लोगों को एकत्रित किया गया था.

Advertisement
लगभग 3000 की भीड़ जुटाने का आरोप लगभग 3000 की भीड़ जुटाने का आरोप

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

  • विधायक ने रेड जोन घोषित वारंगल में मनाया था जन्मदिन
  • सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा बांटे थे खाद्यान्न, काटा केक
  • जुटी थी 3000 लोगों की भीड़, भाजपा नेताओं ने की शिकायत

कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन 4.0 में सरकार ने कुछ रियायतें जरूर दी हैं, लेकिन रेड जोन को इससे बाहर रखा गया है. किसी भी तरह के आयोजन पर रोक है, लेकिन सत्ता की हनक में भला नेताओं पर कौन सा नियम लागू हो.

Advertisement

लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करते हुए तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक एन नरेंद्र ने अपना जन्मदिन मनाया. नरेंद्र ने न केवल केक काटा, बल्कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के 25 डिविजन के लोगों में खाद्य सामग्री भी वितरित की. खाद्य सामग्री के वितरण में भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ीं. यह वाकया 20 मई का है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अब विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने विधायक नरेंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि विधायक नरेंद्र के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में लगभग 3000 लोगों को एकत्रित किया गया था. ऐसा तब है, जब वारंगल के शहरी क्षेत्र को रेड जोन के तौर पर चिह्नित किया गया था.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

ऐसा पुलिस की मौजूदगी में हुआ. जबकि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने खुद अधिकारियों को यह निर्देश दे रखा है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो. अब इस घटना के बाद विपक्षी भाजपा, सरकार पर हमलावर है. भाजपा ने सत्ताधारी दल के विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा कर कई लोगों की जान खतरे में डाल दी है. गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement