कोरोना: पैपराजी की मदद को आगे आईं एकता कपूर, खातों में डाली तय सहायता राशि

फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आई हैं टीवी क्वीन एकता कपूर. एकता कपूर ने इन जरूरतमंद फोटोग्राफर्स के अकाउंट में एक तय सहायता राशि डाली है. उन्होंने हर उस परिवार की मदद करने की ठानी है जिसकी लॉकडाउन के चलते आजीविका प्रभावित हुई है.

Advertisement
एकता कपूर एकता कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

देश मे लॉकडाउन लगे लंबा समय हो चुका है. कोरोना बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये बताना मुश्किल है कि लॉकडाउन कब खत्म होगा. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो गई है. इसी कड़ी में वो पैपराजी भी हैं जिनके चलते कई बार सेलिब्रिटी परेशान हो जाते हैं. लेकिन इस समय ये फोटोग्राफर्स भी काफी परेशान हैं क्योंकि लॉकडाउन के चलते उनकी रोजी-रोटी छिन गई है. अब इन फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आई हैं टीवी क्वीन एकता कपूर.

Advertisement

पैपराजी की मदद करेंगी एकता

एकता कपूर ने इन जरूरतमंद फोटोग्राफर्स के अकाउंट में एक तय सहायता राशि डाली है. उन्होंने हर उस परिवार की मदद करने की ठानी है जिसकी लॉकडाउन के चलते आजीविका प्रभावित हुई है. एकता कपूर की दरियादिली हर किसी का दिल जीत रही है. अब क्योंकि एकता ने फोटोग्राफर्स की सुध ली है, इसलिए सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी और मानव मंगलानी ने एकता कपूर का शुक्रिया अदा किया है.

लॉकडाउन: भाभी संग सनी लियोनी का रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट, देखें वीडियो

सोनू निगम के सपोर्ट में आए अदनान सामी, बोले- उन्हें अकेला छोड़ दें

नहीं लेंगी एक साल की सैलरी

वैसे ऐसा नहीं है कि एकता कपूर ने सिर्फ इन फोटोग्राफर्स की मदद की हो. उनकी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करने वाले तमाम दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी एकता कपूर ने बड़ी मदद की है. एकता ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि वो अपने एक साल की सैलरी नहीं लेंगी. उन्होंने उस सैलरी को इन दिहाड़ी मजदूरों की मदद में दान करने का फैसला लिया था. उस समय भी एकता कपूर की उस पहल हर किसी ने स्वागत किया था.

Advertisement

बता दें कि एकता के अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में दिहाड़ी मजदूरों का खासा ध्यान रखा है. किसी ने धनराशि के जरिए तो किसी ने राशन देकर इस वर्ग की मुश्किलों को कम करने की कोशिश की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement