दिल्लीः पाबंदी हटते ही शुरू होंगी उड़ानें, एयरपोर्ट प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

जीएमआर और डायल की ओर से एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एयरपोर्ट के बाहरी और भीतरी अहाते में लगातार सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जा रही है.

Advertisement
सैनिटाइजेशन में जुटे हैं 500 कर्मचारी (फाइल फोटोः PTI) सैनिटाइजेशन में जुटे हैं 500 कर्मचारी (फाइल फोटोः PTI)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

  • पूरे परिसर का हो रहा सैनिटाइजेशन
  • सोशल डिस्टेंसिंग पर भी रहेगा ध्यान

देश में लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो चुकी है. सरकार ने इस दफे लॉकडाउन में काफी छूट दी है. कार्यालयों, दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. कई कंपनियों को भी काम शुरू करने की इजाजत मिल गई है. इससे सड़कों पर रौनक लौटती दिख रही है. अब लोगों को जनजीवन पूरी तरह सामान्य होने का इंतजार है. हालांकि तमाम छूट के बावजूद अभी भी रेल, बस और विमान सेवाओं पर पाबंदी जारी है.

Advertisement

लॉकडाउन 3.0 में मिली काफी ढील को देखते हुए इन वरिष्ठ सेवाओं से जुड़े अधिकारियों ने सेवाएं शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली का डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी सूना पड़ा है. विमान जहां-तहां खड़े हैं. हालांकि, अब हवाई अड्डा प्रशासन ने पाबंदियां खत्म होते ही उड़ानें शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. जीएमआर और डायल की ओर से एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

एयरपोर्ट के बाहरी और भीतरी अहाते में लगातार सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जा रही है. 6 लाख 8000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले एयरपोर्ट परिसर को सैनिटाइज्ड करने के लिए लगातार छिड़काव किया जा रहा है. इस कार्य में 500 कर्मचारी लगाए गए हैं. वाहनों की पार्किंग से लेकर मुसाफिरों की एंट्री तक के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. वाहनों के लिए बॉक्स बनाए जाएंगे. सामान अंदर ले जाने के लिए ट्रॉली भी सैनिटाइजेशन के बाद ही उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मास्क अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए बाहर लंबी लाइन लगाई जाएगी. भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाइन मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे. हर एयरलाइंस के मुसाफिर को अलग-अलग गेट से प्रवेश दिया जाएगा. चेक इन काउंटर के पास भी बैठने की व्यवस्था होगी, साथ ही चेकिंग टेबल के पहले सैनिटाइजर रखा जाएगा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

अराइवल एरिया में भी मुसाफिरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. गाड़ियों के लिए अलग निशान बनाए गए हैं, साथ ही टैक्सी पकड़ने वालों के लिए भी अलग एरिया चिन्हित है. लॉकडाउन के बाद जब उड़ानें फिर से शुरू होंगी, तब एयरपोर्ट पर काफी कुछ बदला-बदला नजर आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement