तेलंगाना: अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस तो ऑटो में कोरोना मरीज का शव ले गए परिजन

तेलंगाना के निजामाबाद शहर में कोरोना संक्रमित का शव ऑटो रिक्शा से कब्रिस्तान ले जाया गया. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है कि ये शव बिना अस्पताल प्रशासन की देखरेख के ले जाया गया.

Advertisement
ऑटो में शव ले जाते परिजन (फोटो- ANI) ऑटो में शव ले जाते परिजन (फोटो- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

  • अस्पताल ने कोरोना मरीज का शव सीधा परिजनों को सौंपा
  • अस्पताल ने मृतक के परिजनों को एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं दी

देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना मरीजों की कई दिल-दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. अब प्रशासन की लापरवाही की एक और तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर तेलंगाना की है. तेलंगाना के निजामाबाद शहर में कोरोना संक्रमित का शव ऑटो रिक्शा से कब्रिस्तान ले जाया गया. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है कि ये शव बिना अस्पताल प्रशासन की देखरेख के ले जाया गया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दरअसल, अस्पताल ने 50 वर्षीय व्यक्ति का शव सीधा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया था. अस्पताल ने मृतक के परिजनों को एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं दी. एएनआई से बात करते हुए निजामाबाद सरकारी अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट नागेश्वर राव ने बताया, 'मृतक का परिजन अस्पताल में ही काम करता है और उनके अनुरोध पर शव परिजनों को सौंप दिया गया था.'

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राव ने आगे बताया, 'मृतक का परिजन एक युवक की मदद से शव ऑटो रिक्शा में ले गया था. दूसरा युवक भी हमारे अस्पताल के मुर्दाघर में काम करता था.' नागेश्वर राव ने आगे बताया, '50 वर्षीय मरीज को 27 जून को निजामाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह कोविड पॉजिटिव था. इलाज के दौरान हालत गंभीर होने के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement