कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. स्टार्स भी सरकार के इस फैसले का दिल से स्वागत कर रहे हैं और अपने घर में हैं. स्टार्स के पास फैन्स से रूबरू होने के लिए सिर्फ सोशल मीडिया ही साधन है. वह इसका बखूबी इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने कई नई एक्ट्रेस को अपनी फिल्मों में मौका दिया है. सलमान की एक ऐसी ही दोस्त हैं यूलिया वंतूर. यूलिया मूल रूप से यूरोप के देश रोमानिया की रहने वाली हैं, लेकिन सलमान खान ने उन्हें भी बॉलीवुड में काम करने का मौका दिया और आज वह भारत में भी चर्चा में रहती हैं.
इस बार यूलिया वंतूर के चर्चा में रहने की मुख्य वजह उनकी वायरल हो रही एक तस्वीर है. यूलिया की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी कमर पर कई टैटू नजर आ रहे हैं. यूलिया की गर्दन से शुरू होकर टैटू की श्रंखला लोअर-बैक तक है. यूलिया का ये टैटू काफी डिजाइनर है और उन्होंने गर्दन पर भी एक फूल बनवाया हुआ है. यूलिया की ये तस्वीर उनके फैन पेज ने शेयर की थी, बाद में यूलिया ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से स्टोरी में शेयर किया है.
दिव्यांका को Kiss करने में नहीं हो परेशानी, इसलिए दाढ़ी नहीं बढ़ाते हैं विवेक
एल्कोहल पीने से मर जाता है कोरोना? कार्तिक के सवाल का डॉक्टर ने दिया जवाबयूलिया वंतूर खान परिवार की काफी करीबी हैं. बी-टाउन पार्टीज़ में भी यूलिया शिरकत करती रहती हैं. मुंबई में होने पर अक्सर यूलिया सलमान खान के परिवार के साथ नजर आती हैं. हालांकि अभी लॉकडाउन के चलते सलमान खान भी अपने घर से दूर फार्महाउस में हैं. सलमान ने यहीं से अपने फैन्स के लिए स्पेशल मैसेज दे रहे हैं.
aajtak.in