कोरोना खतरे के बीच घर पहुंचीं कंगना, परिवार संग मनाएंगी बर्थडे

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से सभी लोगों दहशत में हैं. भारत में 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग रोक दी गई हैं. मूवी रिलीज भी नहीं हो रही हैं.

Advertisement
भांजे के साथ कंगना रनौत भांजे के साथ कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

कोरोना वायरस के खौफ के चलते सभी स्टार्स घर पर ही हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत भी अपने घर मनाली पहुंच गई हैं. वो अपना बर्थडे (23 मार्च) मनाली में ही मनाएंगी. एक्ट्रेस की बहन रंगोली चंदेल ने इसकी जानकारी दी है.

मनाली में बर्थडे मनाएंगी कंगना रनौत

रंगोली ने कंगना की उनके भांजे के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में कंगना अपने भांजे के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. वो उसे किस करती भी दिख रही हैं.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने लिखा- 'मासी अभी मनाली पहुंचीं और प्रिथू चॉकलेट्स पाकर काफी खुश है. आखिरकार ये कोरोना इतना भी बुरा नहीं है. क्योंकि कोरोना की वजह से अब हमारी बेबी गर्ल अपने बर्थडे पर हमारे साथ होगी.'

जानें, एक स्टेज शो के लिए कितना पैसा लेते हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव

ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस ने कटवा लिए लंबे बाल, शेयर की Then and Now फोटो

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से सभी लोगों दहशत में हैं. भारत में 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग रोक दी गई हैं. मूवी रिलीज भी नहीं हो रही हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें, कंगना रनौत जयललिता की बॉयोपिक थलाइवी में नजर आएंगी. फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि कंगना पिछली बार फिल्म पंगा में नजर आई थी. इस फिल्म में वो कबड्डी प्लेयर के रोल में थीं. फिल्म को क्रिटिकली काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement

इसके अलावा वो फिल्म मणिकर्णका और जज मेंटल है क्या में दिखीं. मणिकर्णका में उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था. मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने बेहतरीन कमाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement