कोरोना का खौफः ईरान में 54 हजार से ज्यादा कैदी रिहा, 23 सांसदों में टेस्ट पॉजिटिव

चीन के बाद ईरान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा पीड़ित है. इस खतरनाक वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ईरान ने अपने देश में 50 हजार से ज्यादा कैदियों की रिहाई कर दी गई है.

Advertisement
coronavirus का ईरान में बढ़ता जा रहा कहर (फाइल-AP) coronavirus का ईरान में बढ़ता जा रहा कहर (फाइल-AP)

aajtak.in

  • तेहरान,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

  • 5 साल से ज्यादा की सजा पाए कैदियों को राहत नहीं
  • संक्रमण रोकने को अस्थायी तौर पर कदम उठाया

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर और उसके प्रसार को रोकने की कवायद दुनिया के कई देशों में भी जारी है. चीन के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा असर ईरान पर पड़ा है और उसने अपने यहां की जेलों में इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 54 हजार से ज्यादा कैदियों को अस्थायी तौर पर रिहा कर दिया है. इस बीच ईरान के 23 सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

Advertisement

न्यायपालिका के प्रवक्ता घोलमहुसैन इस्माइली ने कहा कि इन कैदियों की जांच की गई है और इनके सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. इन्हें अस्थायी तौर पर जमानत पर छोड़ा गया है.

ईरान के जिन जेलों में कैदियों की संख्या बहुत अधिक है और भरी हुई हैं, वहां कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कैदियों को अस्थायी तौर पर यह कदम उठाया है.

हालांकि 'सिक्योरिटी प्रिजनर्स' यानी जिन कैदियों को पांच साल से ज्यादा सजा सुनाई गई है उन्हें रिहा नहीं किया गया है.

ब्रिटिश-ईरानी नागरिक की रिहाई नहीं

एक ब्रिटिश एमपी के अनुसार, ब्रिटिश-ईरानी चैरिटी वर्कर नाजनीन जघारी-रैटक्लिफ को भी बहुत जल्दी ही छोड़ दिया जाएगा. नाजनीन के पति ने पिछले हफ्ते शनिवार को कहा था कि उनका मानना है कि उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वो इस समय तेहरान के एविन जेल में कैद हैं. हालांकि अधिकारियों ने उनकी जांच करने से मना कर दिया था.

Advertisement

नाजनीन जघारी-रैटक्लिफ को जासूसी के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद 2016 में उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि ब्रिटेन का कहना है कि वो निर्दोष हैं. नाजनीन के पति ने सोमवार को बताया कि उनकी पत्नी अपने परिवार के साथ संपर्क में हैं और अपने अच्छे स्वास्थ्य के बारे में बताया.

चीन के बाद ईरान

ईरान में चीन के बाद कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा है. वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और जिसमें अब तक 3110 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि ईरान में पिछले 2 हफ्तों में 77 लोगों की जान जा चुकी है. यहां पर 2330 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें--- ईरान: अयातुल्ला खुमैनी के करीबी की कोरोना से मौत, आंकड़ा 50 के पार पहुंचा

ईरान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 835 नए मामले सामने आए. इस बीच 290 सदस्यीय ईरानी संसद में 23 सांसदों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण मिले हैं.

इसे भी पढ़ें--- ईरानी राजदूत को विदेश मंत्रालय का समन, दिल्ली हिंसा पर विदेश मंत्री के बयान पर जताई आपत्ति

पिछले दिनों ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी के सलाहकार परिषद के एक सदस्य मोहम्मद मिरमोहम्मदी की कोरोना वायरस से मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement