कोरोना के बीच जब हर कोई अपने घर पर कैद है, ऐसे समय में खुद को फिट रखना अपने आप में बड़ी चुनौती है. लेकिन एक्टर ऋतिक रोशन दूसरों से जुदा हैं, वो हर बार अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखते हैं. वो क्वारनटीन में जरूर हैं लेकिन अपना वर्कऑउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में उनके पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन भी अपने आप को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं.
राकेश रोशन का वर्कऑउट वीडियो
ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर की है. उन्होंने दिखाया है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके पिता राकेश रोशन अपने आप को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करते हैं. वीडियो में राकेश रोशन हॉर्डकोर एक्सरसाइज कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक लिखते हैं- देखिए ये मेरे पिता हैं जो कभी भी हिम्मत नहीं हारते हैं. इसी तरीके की इच्छाशक्ति हम सभी को इस समय दिखानी चाहिए. मेरे पिता इस साल 71 के हो जाएंगे, लेकिन फिर भी वो 2 घंटा रोज एक्सरसाइज करते हैं. उन्होंने पिछले साल ही कैंसर से जंग जीती है. ऐसे में वायरस को उन से डरना चाहिए, बहुत डरना चाहिए.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या करें? परेश रावल ने बताया, फैंस ने की तारीफ
अब ऋतिक रोशन और राकेश रोशन का बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. ऋतिक ने कई मौकों पर बताया है कि उनकी जिंदगी में उनके पिता का बहुत प्रभाव है. वो उन से काफी प्रेरणा लेते हैं. ऐसे में ऋतिक का अपने पिता पर गर्व महसूस करना लाजिमी हो जाता है.
ऋतिक का जागरूकता अभियान
aajtak.in