कोरोना वायरस के देश में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को इन केसों की संख्या 43 पहुंच गई. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर ये बैठक काफी अहम है.
सोमवार को दिल्ली के निर्माण भवन में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, नगर निगम के सभी मेयर मौजूद रहे.
गौरतलब है कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के सीएम के साथ बैठक की थी. दिल्ली में 25 अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है जो कि कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिए हैं.
कोरोना: चीन से बड़ी तबाही दूसरे देशों में, एक दिन में इटली में 133-ईरान में 49 मौतें, चीन में 22
बांग्लादेश बॉर्डर पर भी हो रही है जांच
दिल्ली से इतर देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. पश्चिम बंगाल में नेपाल-भूटान और बांग्लादेश से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. यहां एक मेडिकल कैंप बनाया गया है, जहां पर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, उसी के बाद एंट्री दी जा रही है.
भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 4 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें केरल, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली से मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा कई राज्यों में सतर्कता बरती जा रही है और कैंप लगाए जा रहे हैं.
पंकज जैन