कोरोना खतरे के बीच अब संसद सत्र में शामिल नहीं होंगे टीएमसी सांसद

टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दोनों सदनों के अधिकारियों से आग्रह करते हुए लिखा है कि सोमवार 23 मार्च को सदन की कार्यवाही को बंद किया जाए.

Advertisement
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की फाइल फोटो (PTI) टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की फाइल फोटो (PTI)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

  • कई दिनों से संसद स्थगित करने की मांग जारी
  • PM मोदी कह चुके हैं- 3 अप्रैल तक चलेगा सत्र

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने अपने सांसदों को निर्देश दिया है कि वे संसद सत्र में शामिल न हों और अपने निर्वाचन क्षेत्र लौट जाएं. टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दोनों सदनों के अधिकारियों से आग्रह करते हुए लिखा है कि सोमवार 23 मार्च को सदन की कार्यवाही को बंद किया जाए.

Advertisement

लोकसभा में टीएमसी 22 सांसद हैं जबकि राज्यसभा में 13 सदस्य हैं. टीएमसी पिछले 10 दिन से मांग उठा रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए संसद की कार्यवाही बंद की जाए. टीएमसी का कहना है कि सरकार हालांकि उसकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें: 'जनता कर्फ्यू' से घबराने की जरूरत नहीं, खुली हैं खाने-पीने की दुकानें

डेरेक ओ ब्रायन ने पत्र में लिखा है, खुद प्रधानमंत्री ने अलग-अलग रहने की तत्काल आवश्यकता और बड़े समूहों में इकट्ठा न होने की जरूरतों की बात कही है और कहा है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पूरी देखभाल करनी चाहिए. राज्यसभा में लगभग 44 प्रतिशत सांसद और लोकसभा में 22 प्रतिशत सांसद 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं. यह केवल सांसदों के बारे में नहीं है, बल्कि हजारों जो हर दिन संसद परिसर में प्रवेश करते हैं, उनके लिए भी है. इसलिए यह परस्पर विरोधी संदेश काफी खतरनाक है.

Advertisement

डेरेर ओ ब्रायन ने यह भी कहा है कि दोनों सदनों में हुई लगभग 110 घंटों की चर्चा में केवल 3 प्रतिशत समय का उपयोग ही कोरोना महामारी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए किया गया है. वे (सरकार) कह रहे हैं कि सरकार संसद को चालू रखना चाहती है ताकि सांसद देश को विश्वास दिलाए और उदाहरण के तौर पर एक संदेश पेश करे, जबकि यह बहुत गैर जिम्मेदाराना रवैया है. यह ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जिसे हमें पेश करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू के बीच कैप्टन अमरिंदर का फैसला- पूरे पंजाब में लॉकडाउन

बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी संसद का सत्र चल रहा है. ऐसे में तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ सांसद सत्र स्थगित करने की मांग कर चुके हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कर चुके हैं कि संसद का सत्र 3 अप्रैल तक चलेगा. टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने संसद सत्र को स्थगित करने की मांग की है. वे दो दिन पहले स्थायी समिति की एक बैठक में दुष्यंत सिंह के बगल में बैठे थे. दुष्यंत सिंह ने उस पार्टी में भी शामिल थे जिसमें कनिका कपूर मौजूद थीं. कनिका कपूर कोरोना की पॉजिटिव मरीज पाई गई हैं और लखनऊ में उनका इलाज चल रहा है. दुष्यंत सिंह की पार्टी में शामिल होने की जानकारी सामने आने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में सबकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement