हर जिले में आइसोलेशन वार्ड, 5 लैब, ऐसी है कोरोना से निपटने की योगी सरकार की तैयारी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 820 बेड हैं. इसके अलावा प्रदेश के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में 448 बेड को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर सुरक्षित रखा गया है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
कोरोना वायरस के देश में लगातार बढ़ रहे मामले (तस्वीर-PTI) कोरोना वायरस के देश में लगातार बढ़ रहे मामले (तस्वीर-PTI)

नीलांशु शुक्ला

  • लखनऊ,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

  • तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस
  • उत्तर प्रदेश से 12 मामले आ चुके हैं सामने
कोरोना वायरस ने भारत में भी पैर पसार लिए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 12 एक्टिव मामले सामने आए हैं. 3 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से रिकवर कर लिया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए तैयारी कर ली है. एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान 22 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षाएं नहीं टलेंगी.

बेसिक शिक्षा के परिषद के विद्यालयों में परीक्षाएं 23 मार्च से कराई जाएंगी. 20 मार्च को फिर से पूरे प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया जाएगा, फिर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. उत्तर प्रदेश में पांच जगहों पर COVID-19 वायरस के सैंपल टेस्ट के लिए प्रयोगशालाएं तैयार की जा रही हैं. लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई और अलीगढ़ के आरएमएल में यह व्यवस्था पहले से है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और बीएचयू वाराणसी में टेस्ट की व्यवस्था शुरू की जा रही है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 820 बेड हैं. इसके अलावा प्रदेश के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में 448 बेड को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर सुरक्षित रखा गया है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस क्रम में अब तक 4100 चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: नहीं माना पाकिस्तान, सार्क वीडियो कॉन्फ्रेंस में फोड़ दिया कश्मीर बम

आशा वर्करों को भी दिया जा रहा प्रशिक्षण

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर को भी इससे बचाव के बारे में प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की गई है. लोगों को इस बाबत भी जागरुक किया जा रहा है कि वह एक जगह पर बड़े समूह में इकट्ठे न हों. नेपाल से लगने वाली प्रदेश की सीमा पर थर्मल एनालाइजर स्थापित किए गए हैं. इस क्षेत्र में 19 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. राउंड द क्लॉक यहां आने-जाने वाले व्यक्तियों पर डॉक्टर्स की टीम नजर रखे हुए है.

Advertisement

NCR में बरती जा रही विशेष सावधानी

कोरोना वायरस से निपटने के लिए एनसीआर के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्रदेश के सभी जिलों में मास्क और ग्लव्ज की पर्याप्त व्यवस्था है. इसकी कालाबाजारी न होने पाए इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है . इस संबंध में शासन की तरफ से सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि यदि कोई केमिस्ट या दुकानदार मास्क की जमाखोरी करेगा और एमआरपी से अधिक दाम पर मास्क बेचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

कोरोना वायरस पर चल रहा प्रदेशव्यापी अभियान

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. एयरपोर्ट, रेलवे और बस स्टेशन पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है. इस क्रम में नेपाल सीमा पर अब तक 12.81 लाख और हवाई अड्डों पर 19473 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. नेपाल बार्डर पर अभी तक 1957 जागरूकता मीटिंग की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ मोदी ने किया SAARC को एकजुट, इमरजेंसी फंड में भारत देगा एक करोड़ डॉलर

आरोग्य मेला में दी जा रही डॉक्टरों को ट्रेनिंग

आगरा में विदेशी पर्यटक काफी आते हैं, इसलिए वहां पर विशेष सतर्कता बरती जाए. इसके अलावा प्रदेश में चीन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, रिपब्लिक ऑफ कोरिया और ईरान से आने वाले विदेशी यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आरोग्य मेला में शामिल होने वाली डॉक्टर्स की टीम को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे जमीनी स्तर पर लोगों को इसके बचाव के विषय में जानकारी मिल सके. कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों जैसे पम्फलेट, हैंडबिल, होर्डिंग, रेडियो, समाचार पत्र, टेलीविजन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है. हर जिले में कोरोना वायरस का एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement