अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप का एक निजी सहायक कोरोना संक्रमित पाया गया है. अमेरिकी नौसेना में कार्यरत इस सहायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर चिंता बढ़ गई और तुरंत उनका टेस्ट कराया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
निजी सहायक (वेलेट्स) अमेरिकी नौसेना के एक कुलीन सैन्य इकाई के सदस्य होते हैं जो व्हाइट हाउस को समर्पित हैं और ज्यादातर राष्ट्रपति और फर्स्ट फैमिली के बेहद करीब रहते हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप को जब इस खबर के बारे में जानकारी दी गई तो वह उदास हो गए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
करीबी सहायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप का व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने तुरंत कोरोना टेस्ट किया. बाद में व्हाइट हाउस की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि राष्ट्रपति के करीबी सहायक को कोरोना हो गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव होगन गिदले ने अपने एक बयान में कहा, "हमें हाल ही में व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट द्वारा सूचित किया गया कि व्हाइट हाउस परिसर में काम करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
इसे भी पढ़ें--- MP: कोरोना का क्वॉरनटीन पूरा नहीं किया तो बाप ने की बेटे की हत्या
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा उपराष्ट्रपति माइक पेंस का कोरोना टेस्ट लिया गया और दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वे दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.
निजी सहायक (वैलेट्स) कई तरह से व्यक्तिगत कार्यों के साथ राष्ट्रपति और फर्स्ट फैमिली के लिए काम करते हैं. वे न केवल वेस्ट विंग में राष्ट्रपति के भोजन और पेय का जिम्मा संभालते हैं, बल्कि जब राष्ट्रपति सड़क पर या देश से बाहर होते हैं, तो उनके साथ यात्रा करते हैं.
इसे भी पढ़ें--- एक दिन में 3500 नए मामले, देश में कोरोना के शिकार 50 हजार के पार
हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए निजी सहायक के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन उसमें बुधवार सुबह ही लक्षण दिखने लगे थे.
अमेरिका में कोरोना ने बुरी तरह से तबाही मचा रखी है और यह देश इस महामारी से बुरी तरह से त्रस्त है. अमेरिका में अब तक कोरोना से 73,573 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1,231,992 लोग संक्रमित हैं. वहीं पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार पहुंच गया है.
aajtak.in