सुप्रीम कोर्ट ने बाल तस्करी और बाल श्रम के संभावित खतरे पर सुनवाई करते हुए कहा कि हम वही हैं जो उन्हें सस्ते बाल श्रम बाजार में मुहैया कराते हैं. साथ ही देश की सबसे बड़ी अदालत ने सरकार से कहा कि वह बचपन बचाओ आंदोलन से बाल तस्करी और बाल श्रम पर जुड़े आंकड़े हासिल करे.
क्या ठेकेदार हो सकते हैं पंजीकृत?
साथ ही कोर्ट ने यह भी कि पूछा कि क्या निजी मदद लेने वाले हर ठेकेदार को पंजीकृत किया जा सकता है और निगरानी की जा सकती है.
सुनवाई के दौरान वकील एचएस फुल्का ने बताया कि बड़ी संख्या में बच्चियों को बेचा जा रहा है. बचपन बचाओ आंदोलन ने बंगाल में 136 बच्चियों के बाल विवाह की जानकारी दी है.
मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा कि हम चाहते हैं कि आप कुछ होमवर्क करें. ऐसे तरीके का पता लगाएं, जिसमें अगर कहीं पर एक बच्चा कार्यरत है, तो क्या किया जा सकता है? उन्होंने यह भी कहा कि क्या निजी काम करने वाला हर ठेकेदार भी कहीं पंजीकृत हो सकता है?
इसे भी पढ़ें --- सुप्रीम कोर्ट का फैसला- 15 दिनों में घर भेजे जाएं प्रवासी मजदूर, 24 घंटे में ट्रेन दे केंद्र
हमें शुरुआत करनी होगीः एससी
एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन ने अपनी याचिका में लॉकडाउन के दौरान बाल तस्करी के मामलों में अचानक आई बढ़ोतरी का आरोप लगाया था.
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हां, हम इससे अवगत हैं. वेश्यावृत्ति और बाल श्रम के लिए बच्चों की तस्करी की जा रही है. उन्होंने सॉलिसिटर जनरल से पूछा कि क्या यह किया जा सकता है कि आप ठेकेदारों को पंजीकृत करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके कर्मचारियों की सूची में कोई बाल श्रम नियोजित नहीं है.
कोर्ट ने कहा कि केवल पुलिसिंग नहीं करेंगे. हम वे हैं जो सस्ता बाल श्रम होने की वजह से उन्हें एक बाजार उपलब्ध कराते हैं. हमें इसकी ठेकेदारों से शुरुआत करनी होगी.
एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि वह मिस्टर फुल्का के साथ बैठेंगे और फिर कोई सुझाव दे सकेंगे. इस पर कोर्ट ने केंद्र और अन्य से अगले 2 हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है.
अनीषा माथुर