देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 430 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं कई राज्यों के जिलों में लॉकडाउन का ऐलान भी किया जा चुका है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि निजी लैब में कोरोना जांच की गाइडलाइंस जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कहा कि लॉकडाउन के तहत आवश्यक सेवाएं की आपूर्ति जारी रहेगी. वहीं हम ऑनलाइन स्टोर, किराना आपूर्ति को बढ़ावा दे रहे हैं. 19 राज्य, केंद्रशासित प्रदेश में लॉकडाउन है. पाबंदियों का कड़ाई से पालन हो. आंशिक रूप से पालन का असर नहीं होगा. वहीं आदेश तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई हो.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर
यह भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सैनिटाइजर, मास्क के दाम तय किए गए हैं. इसके साथ ही निजी लैब में कोरोना जांच की गाइडलाइंस जारी की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए किट निर्माताओं का परीक्षण तेजी से किया गया है. इसमें 2 को स्वीकृति दी गई है. एफडीए सीईई अनुमोदन एक जनादेश नहीं है. परीक्षण शुरू करने के लिए आईसीएमआर एनआईवी अनुमोदन लैब के लिए पर्याप्त है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने की तैयारी, देश भर में 57 सेंटर पर दे सकते हैं सैंपल, देखें लिस्ट
भारत में कोरोना से कितनी मौतें?
बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तक दुनिया में 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
मिलन शर्मा