तेलुगू इंडस्ट्री की मदद को आगे आए अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी ने कहा शुक्रिया

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तेलुगू सिनेमा के वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए हैं. इसके लिए साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने सीनियर एक्टर का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • ,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. कुछ समय पहले ही ये लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसकी वजह से दिन की कमाई पर निर्भर रहने वाले वर्कर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनके पास मौजूदा समय में आय का कोई श्रोत ना होने के कारण दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में फिल्म जगत समेत कई सारे लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने साउथ इंडस्ट्री के वर्कर्स के लिए मदद भेजी तो सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी उनका शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

देशभर के लिए ये संकट की घड़ी है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स को भी इस लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और रजनीकांत समेत पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और राम चरण भी लोगों की मदद को आगे आए हैं. इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स को मदद भेजी है. उन्होंने 1 करोड़ 80 लाख रुपय की आर्थिक मदद की है.

सारा अली खान के घर का कौन है असली किंग, इस वीडियो में खुल गया राज

खूब देखा जा रहा निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना 'नई झूलनी के छईया', मिले 58 मिलियन व्यूज

अमिताभ बच्चन ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स के लिए 12,000 कोरोना रिलीफ कूपन्स का इंतजाम किया है. प्रत्येक कूपन 1500 रुपए का है. ये कूपन्स वर्कर्स में बांटे जाएंगे. चिरंजीवी ने इसके लिए Sye Raa फिल्म में को-स्टार रहे एक्टर अमिताभ बच्चन को दहे दिल से शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

तेलुगू वर्कर्स को मिल रहा चिरंजीवी का साथ

बता दें कि खुद चिरंजीवी भी इस कठिन घड़ी में अपनी जनता और प्रशंसकों के साथ हैं. वे अपनी तरफ से मदद का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में बात करते हुए कहा था- फिल्म इंजस्ट्री में रोजमर्रा का काम करने वाले वर्कर्स को खाना सप्लाई किया जा रहा है. जरूरतमंदों का पूरा खयाल रखा जा रहा है और घर-घर तक खाना पहुंचाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement