रात के अंधेरे में दी‍पिका ने रणवीर से लिया मीठा बदला, मजेदार है तस्वीर

रणवीर सिंह ने दीपिका की न्यूटेला खाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. फोटो काफी क्यूट है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अब रणवीर सिंह ने हर बार की तरह इस साधारण पोस्ट को भी अपने कैप्शन के जरिए मजेदार बना दिया है.

Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

बॉलीवुड में जब भी सबसे चर्चित जोड़ियों की बात की जाती है, तो उसमें रणवीर-दीपिका का नाम होना लाजिमी होता है. दोनों हर मौके पर कपल गोल्स भी देते हैं और उनकी केमिस्ट्री फैंस को दीवाना भी बनाती है. अब जब कोरोना के चलते पूरी दुनिया घर में कैद है, ऐसे में रणवीर और दीपिका भी अपने क्वारनटीन टाइम को इंट्रेस्टिंग तरीके से स्पेंड कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं

Advertisement

दीपिका ने खाया न्यूटेला, रणवीर ने ली चुटकी

वैसे दीपिका पादुकोण एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ खाने पीने की भी शौकीन हैं. उनको चॉकलेट खाना तो काफी पसंद है. ऐसे में जब वो घर पर खाली बैठी हैं तो वो इस समय को न्यूटेला खाकर एन्जॉय कर रही हैं. रणवीर सिंह ने दीपिका की न्यूटेला खाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. फोटो काफी क्यूट है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अब रणवीर सिंह ने हर बार की तरह इस साधारण पोस्ट को भी अपने कैप्शन के जरिए मजेदार बना दिया है.

जो न्यूटेला दीपिका पादुकोण खा रही हैं, उस पर खिलजी का स्टीकर लगा हुआ है. वही पद्मावत वाला खूंखार खिलची जो रणवीर सिंह ने प्ले किया था. अब दीपिका की वही फोटो शेयर करते हुए रणवीर लिखते हैं- रात के अंधेरे में उसने खिलजी को खा लिया. लेकिन ये बड़ा ही मीठा बदला है. अब रणवीर का ये फनी कैप्शन लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है.

Advertisement

दादा-दादी संग कपूर स्टारकिड्स की थ्रोबैक फोटो, आलिया भट्ट ने किया रिएक्ट

बिजनेसमैन से शादी करने जा रही हैं नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश?

आशीष चंचलानी की मजेदार प्रतिक्रिया

इसी कैप्शन पर यूट्यूबर आशीष चंचलानी कमेंट करते हैं- रणवीर भइया मुंबई का सारा न्यूटेला आप ने खरीद लिया क्या? आशीष के अलावा और भी लोगों ने पोस्ट पर इसी तरह की प्रतिक्रिया दी है. वैसे बता दें कि बीते कुछ दिनों से रणवीर ऐसी पोस्ट लगातार शेयर कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी न्यूटेला खाते हुए फोटो शेयर की थी. बस फर्क ये था कि उस पर सिंबा का स्टीकर लगा हुआ था. वो पोस्ट भी काफी वायरल हुई थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर साथ में फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. फिल्म को कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म का निर्देशन कबीर सिंह कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement