श्रमिकों के लिए कांग्रेस की बसों को इजाजत देने पर प्रियंका ने सीएम योगी का आभार जताया

योगी सरकार ने प्रियंका गांधी के मजदूरों के लिए एक हजार बसें भेजने की मांग को स्वीकार कर लिया है. इस पर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.

Advertisement
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

  • कांग्रेस ने यूपी सरकार को 1000 बसें देने का प्रस्ताव रखा था
  • पहले योगी सरकार ने कर दिया था खारिज, अब मान ली मांग

योगी सरकार ने प्रियंका गांधी के मजदूरों के लिए एक हजार बसें भेजने की मांग को स्वीकार कर लिया है. इस पर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. प्रियंका ने कहा कि महामारी के समय इंसान की जिंदगी को बचाना, गरीबों की रक्षा करना, उनकी गरिमा की हिफाजत करना हमारा नैतिक दायित्व और अधिकार है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस कठिन समय में अपनी पूरी क्षमता और सेवाव्रत के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है. ये बसें हमारी सेवा का विस्तार हैं. यूपी में पैदल चलते हुए हजारों भाई-बहनों की मदद करने के लिए कांग्रेस के खर्चे पर 1000 बसों को चलवाने की इजाजत देने के लिए धन्यवाद.

बता दें कि कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को 1000 बसें देने का प्रस्ताव रखा गया था, इन बसों को यूपी बॉर्डर पर खड़ा किया गया था. लेकिन, यूपी सरकार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और कहा था कि सरकार की ओर से पर्याप्त मात्रा में बसों का इंतजाम किया जा रहा था. हालांकि अब योगी सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 1000 बसों का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए चालक,परिचालक का नाम समेत सूची मांगी है.

Advertisement

योगी-प्रियंका में बढ़ी तकरार, यूपी सरकार ने दागे सवाल- औरैया घटना की जिम्मेदारी लेगी कांग्रेस?

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को जवाबी पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए अपने स्तर पर 1,000 बसों को चलाने के आपके प्रस्ताव को स्वीकार किया जाता है.

सरकार की ओर से कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी वाड्रा से एक हजार की बसों की सूची, चालक और परिचालक का नाम और अन्य विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया है, जिससे इनका उपयोग प्रवासी श्रमिकों की सेवा में किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement