तिहाड़ जेल में कैदियों के साथ होता है कुकर्म

बेशक दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियाें के सुधार के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलते रहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इस जेल में कई कैदी अपने साथी कैदियों का यौन शोषण भी करते हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

बेशक दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियाें के सुधार के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलते रहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इस जेल में कई कैदी अपने साथी कैदियों का यौन शोषण भी करते हैं.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर में यह दावा किया गया है. बताया जाता है कि हवस के भूखे कैदियों के निशाने पर 20-22 साल के खूबसूरत दिखने वाले युवक होते हैं. एक खबरी के पुरानी घटना बताई कि किस तरह एक 28 साल के कंप्यूटर प्रोफेशनल ने जेल में शेविंग करनी बंद कर दी थी. यह शख्स मर्डर के आरोप में जेल में बंद था और साथी कैदियों की दरिदंगी का शिकार बनने से बचना चाहता था.

Advertisement

हत्या का एक दोषी जो फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है, उसने बताया कि किसी बदकिस्मत कैदी के साथ पूरा गैंग कुकर्म कर सकता है. इस शख्स ने बताया, 'जब उसका शोषण किया जा रहा था, तो शोषण करने वाले के साथी मजे के लिए सारा नजारा देख रहे थे.' उसने बताया, 'हम ग्रुप में रहते हैं और एक साथ ही सेल से बाहर निकलते हैं ताकि किसी विरोधी गैंग या आक्रामक कैदी के शिकार होने से बच सकें.'

बताया जाता है कि कुछ कैदी तो 'पुरुष वेश्या' के तौर पर भी वहां रह रहे हैं. पैसों के बदले कुछ कैदी अपने साथ अप्राकृतिक संबंध बनवाने के लिए तैयार हो जाते हैं, ताकि वो इन पैसों से जेल में सिगरेट और ऐसी दूसरे सुविधाएं हासिल कर पाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement