'जिला गोरखपुर' के पोस्टर को लेकर विवाद, निर्माता-निर्देशक पर केस

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कथित बायोपिक 'जिला गोरखपुर' का पोस्टर रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया है.

Advertisement
जिला गोरखपुर' का पोस्टर जिला गोरखपुर' का पोस्टर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बताई जा रही फिल्म 'जिला गोरखपुर' का पोस्टर रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया है. मेरठ में भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने मेडिकल थाने में फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

‘जिला गोरखपुर’ नाम से एक फिल्म का पोस्टर कल रिलीज किया गया. इस पोस्टर में एक व्यक्ति को भगवा कपड़े पहने और हाथ में रिवाॅल्वर लिए खड़े दिखाया गया है. पास ही एक गाय भी खड़ी दिखाई गई है, सामने मंदिर है. इस पोस्टर के रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया.

Advertisement

'अच्छे दिन' गाने को लेकर सियासत तेज, दिग्विजय पर BJP का पलटवार

इस मामले में मेरठ दक्षिण से भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने आपत्ति जताते हुए एक तहरीर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को दी. तहरीर में आरोप लगाया गया कि फिल्म के निर्माता निर्देशक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. जिस तरह से पोस्टर दिखाया गया है, उससे समाज में गलत संदेश जाता है. पोस्टर से समाज को बांटने और हिन्दुत्व को लेकर गलत संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है.

इस तहरीर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद रात को ही मेडिकल थाने में फिल्म के निर्माता निर्देशक विनोद तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

फन्ने खां में बदला 'अच्छे दिन' गाना, क्या निर्माताओं पर था दबाव?

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर जानकारी दी है कि वह यह फिल्म नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म को गलत तरीके से देखा जा रहा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement