'भारत माता की जय' नारे पर चल रहे विवाद के बीच योगगुरु स्वामी रामदेव ने रविवार को एक विवादास्पद बयान दे दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. रामदेव ने कहा कि उनके कानून से बंधे हैं, वर्ना कोई भारत माता का अपमान करे तो एक नहीं लाखों सिर काटने का साहस रखते हैं.
बिना नाम लिए किया हमला
स्वामी रामदेव ने रविवार किसी का नाम लिए बिना कहा कि कोई टोपी पहनकर कहता है कि वह 'भारत माता की जय' नहीं बोलेगा, चाहे कोई मेरी गर्दन काट ले. उन्होंने कहा, 'हम कानून से बंधे हैं, अगर कोई भारत माता का अपमान करेगा तो हम लाखों सिर काटने का साहस रखते हैं.'
ओवैसी के बयान के बाद छिड़ी बहस
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से 'भारत माता की जय' नारे पर देश में अलग तरह की बहलस छिड़ी हुई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कोई उनके गर्दन पर चाकू भी रख दे तो वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे. क्योंकि संविधान में ऐसा करने के लिए नहीं लिखा हुआ है.
केशव कुमार