दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में लोगों को सऊदी अरब भेजने के नाम पर एक शख्स ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया. करीब 400 से ज्यादा लोगों को इस शख्स ने ठगी का शिकार बनाया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
तस्वीरों में दिख रहे थाने के बाहर जमा हुए इन लोगों का आरोप है कि शोएब नाम के एक एजेंट ने उन्हें धोखा दिया है. शोएब लोगों को नौकरी के नाम पर विदेश भेजता था. दरअसल इन सभी लोगों से शोएब सऊदी अरब में नौकरी दिलाने और घुमाने के नाम पर लाखों रुपये ले चुका था.
सोमवार को जब वह लोग तैमूर नगर स्थित उसके ऑफिस पहुंचे तो दफ्तर पर ताला लटका हुआ था. शोएब के सभी फोन स्विच ऑफ थे. लोगों ने फौरन न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पहुंच इसकी शिकायत दी. लोगों ने बताया, हज के लिए गए हाजियों की खिदमत करने का काम बताकर उन्हें मक्का मदीना भेजने की बात कही गई थी.
उन्हें अच्छी तनख्वाह दिलाने का भी झांसा दिया गया था. मेडिकल कराने के नाम पर उनसे 3500 से 4500 रूपये लिए गए. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
तनसीम हैदर / हिमांशु मिश्रा