कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को देश भर आए पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं से मुलाकात की. इस बैठक में सिख, ईसाई और जैन समेत तकरीबन 150 नेताओं ने हिस्सा लिया. सूत्रों के मुताबिक अल्पसंख्यक नेताओं के साथ बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ये 5 बड़ी बातें कहीं-
1. गीता, कुरान और आस्था की सभी चीज़ों का सम्मान करते हैं, लेकिन देश संविधान से ही चलेगा.
2. हमारे ऊपर तोहमत लगाई जाती है कि 'हम मुसलमानों के साथ हैं...' अब कहा जा रहा है कि सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन हम आइडिया ऑफ इंडिया के साथ हैं और वो है सेकुलरिज्म.
3. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम गरीब और कमजोर के साथ हैं. हम हर पीड़ित के साथ हैं चाहे वो गरीब हो या अमीर.
4. बैठक में राहुल गांधी ने यूपीए सरकार के बजट पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि यूपीए के बजट को को गरीब अपना बजट नहीं मानता था, अब एनडीए का तो और बुरा हाल है, लेकिन इन्दिरा गांधी के बजट को गरीब अपना बजट मानते थे. हमको उसी तरफ लौटना होगा.
5. राहुल ने माना कि पार्टी में कई बार झूठ फरेब करने वाले पद पा जाते हैं और सही कार्यकर्ता को हक नहीं मिलता. आगे ऐसा ना हो इसकी कोशिश रहेगी.
राहुल के सामने ही हुई शिकायत
हालांकि इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सामने ही हुई पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सैय्यद खुर्शीद के खिलाफ आवाज उठी. तमाम नेताओं ने राहुल के सामने उनके सक्रिय न होने, बैठकें नहीं बुलाने के साथ ही तमाम पदों को नहीं भरने की शिकायत भी की, जिसको राहुल ने चुपचाप सुना.
बता दें कि डीएमके नेता करूणानिधि के 94वें जन्मदिन के मौके पर चेन्नई पहुंचे राहुल गांधी ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी का मुकाबला करने के लिए आजकल उपनिषद और भगवद् गीता पढ़ रहे हैं.
कुमार विक्रांत