दिल्ली में पानी की किल्लत इन दिनों इतनी ज्यादा परवान चढ़ रही है कि प्यास से बेहाल जनता त्राहिमाम कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पर्टी ने जल सत्याग्रह की मुहिम को चलाते हुए दिल्ली के एंड्रयू गंज में 'जल सत्याग्रह' की मुहिम चलाई.
जनता की परेशानी को कांग्रेस पार्टी ने आवाज दी है. एंड्रयू गंज में कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने मटके फोड़कर केजरीवाल सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका. अजय माकन ने कहा कि पहले कांग्रेस के समय में पानी की किल्लत नहीं थी. मगर हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराने वाली केजरीवाल सरकार पानी के प्रबंध में पूरी तरह नाकाम है. यहां पर गुरुद्वारे के ग्रंथि को भी पानी टॉयलेट से लाना पड़ता है.
जल मंत्री केजरीवाल इस पूरे मुद्दे पर मौन हैं. दिल्ली में पानी की किल्लत है और बावजूद इसके केजरीवाल दिल्ली के विधानसभा सत्र में एक भी दिन नहीं गए हैं.
बात यहीं तक नहीं रुकी, कांग्रेस निगम पार्षद अभिषेक दत्त ने तो यहां तक एलान कर दिया कि यदि पानी की समस्या के निराकरण के लिए अजय माकन उनके लिए पसीना बहाएंगे तो वो लोग उनके लिए अपना खून भी बहा देंगे.
जाहिर है जिस तरह से दिल्ली में पानी की किल्लत इन दिनों परेशानी का सबब बनी हुई है वह कहीं ना कहीं केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा जरूर करती है कि आखिर पानी का प्रबंध करने में और उसकी सप्लाई करने में केजरीवाल सरकार से कहां चूक हो रही है.
अजीत तिवारी / मणिदीप शर्मा