कांग्रेस ने कहा ऋषि कपूर भाजपा को खुश करना चाहते होंगे

गांधी परिवार को लेकर ऋषि‍ कपूर द्वारा किए गए ट्वीट्स पर कांग्रेस ने कहा, 'यह मेहज कुछ लोगों की सत्तासीन लोगों को खुश करने की कोशिश है.'

Advertisement

पूजा बजाज

  • ,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि लोग सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 'खुश करने की कोशिश में' गांधी परिवार पर निशाना साध रहे हैं.

पार्टी ने यह बात तब कही है, जब एक्टर ऋषि कपूर ने सवाल किया है कि देश की महत्वपूर्ण धरोहरों को गांधी परिवार के नाम पर क्यों रखा गया है? कांग्रेस प्रवक्ता पी.सी. चाको ने दिग्गज एक्टर का नाम लिए बगैर मीडिया से कहा, 'यह केवल कुछ लोगों की सत्तासीन लोगों को खुश करने की कोशिश है.' हालांकि चाको ने कहा कि उन्होंने ऋषि कपूर के ट्वीट्स नहीं देखे हैं, 'लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ लोग केवल भाजपा को खुश करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'वे सत्तासीन लोगों को खुश करना चाहते हैं. वह ऐसा कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस की कीमत पर नहीं. हम इन बातों को गंभीरता से नहीं लेते और यह बिल्कुल भी चर्चा के लायक विषय नहीं है.' ऋषि कपूर ने इससे पहले सिलसिलेवार ट्वीट्स में देश की महत्वपूर्ण धरोहरों का नाम गांधी परिवार के नाम पर रखने को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की निंदा की थी.

एक्टर ने कहा था कि वर्तमान सरकार को इन धरोहरों को ऐसे लोगों के नाम पर रखना चाहिए, जिन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली हवाईअड्डे का नाम इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा क्यों रखा गया है. उन्होंने कहा, 'महात्मा गांधी, भगत सिंह, अंबेडकर या मेरे नाम ऋषि कपूर पर क्यों नहीं. क्या कहना है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement