बैलगाड़ी पर निकले सचिन पायलट, कहा- पेट्रोल खरीदना लोगों के बस में नहीं

सचिन पायलट ने कहा कि हम इस तरह से सड़क पर ये बताने के लिए निकले हैं कि जनता के बस में अब डीजल-पेट्रोल खरीदना नहीं रह गया है. बीजेपी सरकार ने लोगों को वापस बैलगाड़ी से चलने के लिए मजबूर कर दिया है.

Advertisement
बैलगाड़ी पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट बैलगाड़ी पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट

सुरभि गुप्ता / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

जयपुर की सड़कों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज बैलगाड़ी चलाते दिखे. सचिन पायलट की बैलगाड़ी के साथ सैकड़ों की संख्या में ऊंट गाड़ी, तांगा और रिक्शे पर बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ता डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों में के खिलाफ जयपुर की सड़कों पर निकले.

ऊंट, घोड़े, तांगे और साईकिल

पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स की वजह से दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इसमें पुराने जमाने के सभी यातायात के साधनों ऊंट, घोड़े, तांगा और साईकिल पर बैठकर कांग्रेस के नेता जयपुर की सड़कों पर निकले. बड़ी संख्या में महिलाएं भी तांगा और ऊंट गाड़ियों पर बैठी थी.

Advertisement

28 सितंबर को राजस्थान बंद की धमकी

सचिन पायलट सिर पर फेटा बांधकर खुद बैलगाड़ी चला रहे थे, जबकि सैकड़ों की संख्या में वैसी गाड़ियां थी जिनमें डीजल-पेट्रोल का उपयोग नहीं होता है. सचिन पायलट ने कहा कि हम इस तरह से सड़क पर ये बताने के लिए निकले हैं कि जनता के बस में अब डीजल-पेट्रोल खरीदना नहीं रह गया है. बीजेपी सरकार ने लोगों को वापस बैलगाड़ी से चलने के लिए मजबूर कर दिया है. सरकार अगर डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी नहीं करती है, तो 28 सितंबर को राजस्थान बंद किया जाएगा.

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से बढ़ी कीमत

पायलट ने आरोप लगाया कि पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल के दाम गिरे हुए हैं, मगर राजस्थान में सरकार ने पेट्रोल पर 27 फीसदी और डिजल पर 22 फीसदी टैक्स लगाकर कीमत को ऊंचा किया हुआ है.

Advertisement

शहर में कई जगह लगे जाम

कांग्रेस की इस रैली के लिए बड़ी संख्या में गांवों से बैलगाड़ी, ऊंटगाड़ी और तांगे मंगाए गए थे. इस विरोध प्रदर्शन में शादी में दूल्हे को ले जाने वाले घोड़ी मालिक भी शामिल हुए, जिन पर सरकार ने जीएसटी लगा दिया है. कांग्रेस के इस धीमे चलने वाली गाड़ियों की रैली से शहर में कई जगह जाम भी लगे.

राजस्थान में अगले साल है विधानसभा चुनाव

राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में कांग्रेस अब पूरी तरह से आंदोलन के मूड में दिख रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी के गुट से अलग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सचिन पायलट भी अपने आपको सक्रिय दिखाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement