यूपी चुनाव: कांग्रेस ने बनाया सवर्णों को 10% आरक्षण देने का प्लान, घोषणा पत्र में हो सकता है ऐलान

यूपी कांग्रेस की नयी टीम ने इस सिलसिले में राहुल और प्रियंका के सामने ये प्रस्ताव दिया, जिस पर दोनों ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. भविष्य में इसको पार्टी अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी.

Advertisement
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष

ब्रजेश मिश्र / कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश की सियासत में ब्राह्मण और राजपूत के साथ मुस्लिम समीकरण पर दांव लगा रही कांग्रेस अब एक कदम और आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं. सूत्रों के मुताबिक, अपने समीकरण के लिहाज से चेहरे चुनने के बाद अब पार्टी हर धर्म के पिछड़े सवर्णों को 10 फीसदी के लिए आरक्षण का प्रस्ताव रखने का मन बना रही है.

खास बात ये है कि, हर धर्म के जरिए गरीब मुस्लिमों को इसमें शामिल किया जायेगा. साफ है कि कांग्रेस अपने समीकरण को हर कीमत पर मजबूत करना चाहती है.कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने ही दलितों और पिछड़ों को आरक्षण दिया, उन्होंने कहा कि अगर मांग उठेगी तो पार्टी उचित फोरम पर इस पर विचार करेगी और फैसला करेगी.

Advertisement

सोनिया-राहुल दिखाएंगे हरी झंडी
इस बीच संसद में अचानक दलित मुद्दा गर्माने के चलते कांग्रेस ने यूपी में अपना प्रचार अभियान को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब 23, 24 और 25 जुलाई को प्रचार अभियान होगा, लखनऊ की बजाय अब यूपी गेट (दिल्ली यूपी बॉर्डर) से यात्रा की शुरुआत होगी. पहली रात में रुकने का कार्यक्रम अब बरेली की जगह मुरादाबाद कर दिया गया है, बाकी सब पहले जैसा ही रहेगा. वहीं 23 जुलाई को सोनिया और राहुल गांधी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

राहुल और प्रियंका के सामने दिया ये प्रस्ताव
यूपी कांग्रेस की नयी टीम ने इस सिलसिले में राहुल और प्रियंका के सामने ये प्रस्ताव दिया, जिस पर दोनों ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. भविष्य में इसको पार्टी अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी. पार्टी को लगता है कि, इसके जरिए वो हिन्दू और मुस्लिम वर्ग के सवर्ण नौजवानों को अपने पाले में खींच सकती है.

 

Advertisement

मसौदे पर हो रही माथापच्ची
पार्टी आलाकमान ने यूपी के नेताओं को दो टूक कहा है कि फिलहाल आरक्षण की जो व्यवस्था है, उससे किसी किस्म की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण कैसे दिया जायेगा, इसका मसौदा भी सामने लाया जाये, जिससे जनता को भरोसा हो सके कि ये सिर्फ चुनावी वादा नहीं है.

कार्यकर्ताओं और जनता की राय भी ली जाएगी
पार्टी अपना घोषणापत्र कार्यकर्ताओं और जनता के विभिन्न वर्गों की राय लेकर ही बनाएगी. इसीलिए इस मामले में भी पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता की राय लेकर ही घोषणापत्र में इसको डाला जाएगा.

बदले दौर में बदली कांग्रेस
2012 में यूपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण का वादा किया था. पार्टी पर मुस्लिम तुष्टिकरण के तमाम आरोप भी लगे थे. चुनावी नतीजे आए तो पार्टी राज्य में धड़ाम हो गई. उसके बाद लोकसभा चुनाव की करारी हार की समीक्षा के लिए बनी एंटोनी कमिटी ने पार्टी की जनता के बीच बनी प्रो मुस्लिम छवि को जिम्मेदार माना था. इसीलिए अब पार्टी फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. अपनी पुरानी छवि भी तोड़ने की कोशिश में अब वो ये नया शिगूफा लेकर आई है. आखिर 27 सालों से यूपी में सत्ता से दूर पार्टी छटपटाहट में हर वो कदम उठाने को तैयार है, जो उसके राज्य में सुनहरे दिन लौटा सके.

Advertisement

राहुल गांधी 29 को जाएंगे लखनऊ
पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी 29 जुलाई को लखनऊ जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके पहले पार्टी नेताओं की कई रैलियां राज्य के अलग-अलग हिस्सों में होंगी. फिलहाल अब तक प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर कोई सूचना सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement