संसद में भी उठा बारिश का मुद्दा, वीके सिंह के बयान पर हंगामा

हरियाणा के फरीदाबाद में दलित बच्चों को जिंदा जलाने के मामले पर वीके सिंह ने बयान देते हुए कहा था हर चीज के लिए सरकार जिम्मेदार हो, ऐसा नहीं है, जैसे कि यदि कोई एक कुत्ते पर पत्थर फेंकता है तो भी सरकार जिम्मेदार है, ऐसा नहीं है. इस घटना में दो छोटे बच्चे जलकर मर गए थे.

Advertisement

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

चेन्नई में भारी बारिश का मुद्दा बुधवार को संसद के दोनों सदनों में भी उठा. अन्नाद्रमुक सदस्यों ने चेन्नई में आई भीषण बाढ़ के विषय को उठाया और सरकार ने कहा कि वह राज्य सरकार के साथ सहयोग कर रही है और इस विषय पर प्राथमिकता के आधार पर सदन में चर्चा कराने को तैयार है.

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि आमतौर पर कार्यस्थगन प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जाता है लेकिन चेन्नई में स्थिति बेहद गंभीर है. अगर किसी भी विषय पर चर्चा करायी जा सकती है तब चेन्नई में बाढ़ की स्थिति पर कराई जा सकती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चेन्नई में हवाई अड्डा में पानी भरा है, 182 ट्रेने अब तक रद्द की जा चुकी हैं, लोगों के घरों में पानी भरा है, सेना और नौसेना को राहत कार्य में लगाया गया है.

वेंकैया ने कहा कि राज्य सरकार अपना काम कर रही है और केंद्र सहयोग कर रहा है लेकिन राज्य की स्थिति गंभीर है. मैं सदस्यों से आग्रह करूंगा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाये और इस विषय पर चर्चा करें ताकि ऐसा संदेश जाए कि संसद भी चिंता दिखा रही है.

राज्य सभा स्थगित

कुमारी शैलजा से मंदिर में जाति पूछने से संबंधित मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

वीके सिंह को लेकर हुआ हंगामा

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ने सदन में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह को लेकर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस के सदस्य सदन के वेल तक आ गए. कांग्रेस के हंगामे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वहां मौजूद थे.

वीके सिंह के उस बयान पर हंगामा कर रही है जिसमें उन्होंने दलित बच्चों की तुलना कुत्ते से की थी. हरियाणा के फरीदाबाद में दलित बच्चों को जिंदा जलाने के मामले पर वीके सिंह ने बयान देते हुए कहा था हर चीज के लिए सरकार जिम्मेदार हो, ऐसा नहीं है, जैसे कि यदि कोई एक कुत्ते पर पत्थर फेंकता है तो भी सरकार जिम्मेदार है, ऐसा नहीं है. इस घटना में दो छोटे बच्चे जलकर मर गए थे.

लोकसभा में पिछले दो दिनों से असहिष्णुता पर बहस चल रही है. इससे पहले मंगलवार को भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी मुद्दे को उठाकर सरकार और पीएम पर हमला बोला था.

कांग्रेस पार्टी वीके सिंह पर सरकार से कार्रवाई करने की मांग कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement