राहुल को रात गुजारने के लिए नहीं मिला किसान का घर, गेस्ट हाउस भी था फुल

किसानों की समस्याएं समझने निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पंजाब दौरा कितना असरदार रहा, यह तो वक्त बताएगा. लेकिन इस एक दिन में किसानों से बातचीत के अलावा क्या-क्या हुआ, यह हम आपको बताते हैं.

Advertisement
Rahul Gandhi Rahul Gandhi

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 29 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

किसानों की समस्याएं समझने निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पंजाब दौरा कितना असरदार रहा, यह तो वक्त बताएगा. लेकिन इस एक दिन में किसानों से बातचीत के अलावा क्या-क्या हुआ, यह हम आपको बताते हैं.

राहुल मंगलवार को ट्रेन की जनरल बोगी में बैठकर अंबाला पहुंचे थे. यहां से वह गोविंदगढ़ और खन्ना मंडी पहुंचे और किसानों से बातचीत की. रात में उन्होंने सरहिंद की चीमा हवेला पर डिनर किया. उन्होंने भिंडी की सब्जी, पीली दाल, आलू भाजी, पापड़ और तंदूरी रोटी खाई.

Advertisement

साथ में थी दिग्गज नेताओं की फौज
सूत्रों के मुताबिक, तय यह हुआ था कि राहुल पंजाब में किसी किसान के घर पर रुकेंगे . लेकिन राहुल के सिपहसालार उनके लिए एक किसान का अदद घर नहीं ढूंढ सके. राहुल के साथ इस दौरान दिग्गज कांग्रेसियों की अच्छी-खासी तादाद थी. इनमें अंबिका सोनी, शकील अहमद, हरीश चौधरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल थे. वहीं पंजाब के नेताओं में कुलजीत नागरा, परमिंदर पिंकी, राजेंदर कौर भट्टल, सुनील जाखड़, रवनीत बिट्टू, विजयेंद्र सिंगला और ब्रह्म मोहिंद्रा शामिल थे.

गेस्ट हाउस में भी नहीं मिला कमरा
खैर जब ठिकाने के तौर किसी किसान का घर नहीं मिला तो राहुल चंडीगढ़ लौटे और यहां यूटी गेस्ट हाउस में कमरा खोजने लगे. लेकिन यहां एक कॉन्फ्रेंस के मेहमानों के लिए पहले से ही कमरे बुक थे. इसके बाद राहुल सेक्टर-28 के हिमाचल भवन की ओर रवाना हुए. बताया जाता है कि उन्होंने वहीं रात गुजारी.

Advertisement

...और जब गार्ड 'भैया' भी चौंक गए
हिमाचल भवन के बाहर खड़ा सिक्योरिटी गार्ड उस वक्त चौंक गया जब अपनी SUV से उतरने के बाद राहुल ने अपने खास अंदाज में उसका हाल-चाल पूछा. जब राहुल ने उनसे कहा कि 'ठीक हो भैया', तो उनके पुराने भाषणों की याद आ गई.

खैर, बताया जा रहा है कि राहुल को सुबह 6:50 बजे की शताब्दी लेकर दिल्ली आना था. ट्रेन से गए थे तो ट्रेन से ही वापसी की योजना थी. लेकिन किन्हीं वजहों से वह ट्रेन न ले सके. अब सुबह 8:05 की फ्लाइट लेकर राजधानी पहुंच रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement