कांग्रेस नेता का आरोप- PM मोदी को खुश करने के लिए नेताओं को फंसा रही है सपा

वाराणसी में साधुओं और अन्य लोगों की ओर से निकाले गए विरोध मार्च को ‘साजिश’ बताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी सपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘खुश’ करने के लिए कांग्रेस के नेताओं को फंसा रही है.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • वाराणसी,
  • 17 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

वाराणसी में साधुओं और अन्य लोगों की ओर से निकाले गए विरोध मार्च को ‘साजिश’ बताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी सपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘खुश’ करने के लिए कांग्रेस के नेताओं को फंसा रही है.

जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार एक जैसी है. उन्होंने, हिंसा के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक अजय राय को नहीं छोड़ने की सूरत में विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने की धमकी दी.

Advertisement

प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप
प्रदेश सरकार की ओर से अजय राय पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘क्या वह पाकिस्तान का कोई आतंकवादी है जिस पर आपने (सपा सरकार ने) रासुका लगा दिया.’ उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी सरकार अपने नेताओं को सीबीआई के मामलों से बचाने के लिए प्रधानमंत्री को ‘खुश’ करने की कोशिश कर रहे हैं.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement