सिद्धू ने तीसरी बार मांगी अनुमति, बोले- जवाब नहीं मिला तो PAK चला जाऊंगा

कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से एक बार फिर इजाजत मांगी है. उन्होंने तीसरी बार विदेश मंत्री को खत लिखा है.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू ने पाक जाने के लिए तीसरी बार लिखा खत (फोटो-फाइल IANS) नवजोत सिंह सिद्धू ने पाक जाने के लिए तीसरी बार लिखा खत (फोटो-फाइल IANS)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

  • पाकिस्तान जाने के लिए नवजोत ने लिखा तीसरा खत
  • सिद्धू- सरकार से जवाब नहीं मिला तो चला जाऊंगा
  • नवजोत सिंह- सरकार ने मना किया तो नहीं जाऊंगा

कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से एक बार फिर इजाजत मांगी है. उन्होंने तीसरी बार विदेश मंत्री को खत लिखा है. इससे पहले वह एस जयशंकर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर से इजाजत मांगी थी.

Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के संबंध में नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों नेताओं को फिर से चिट्ठी लिखी है. सिद्धू पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होना चाहते हैं.

सिद्धू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे तीसरे पत्र में कहा कि अगर उन्हें करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सरकार की ओर से इजाजत नहीं मिलती है तो आम नागरिक की तरह वह भी नहीं जाएंगे, लेकिन अगर इस संबंध में किसी तरह का कोई जवाब नहीं आता है तो वह पाकिस्तान चले जाएंगे.

राजनीतिक मंजूरी का इंतजार

इससे पहले पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा जारी कर दिया. सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाना है, लेकिन अभी भी उन्हें भारत सरकार से राजनीतिक मंजूरी नहीं मिल पाई है.

Advertisement

वीजा के साथ, नवजोत सिंह सिद्धू वाघा बॉर्डर तो पार कर सकते हैं लेकिन एक भारतीय राज्य विधायिका के निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में उन्हें राजनीतिक मंजूरी की आवश्यकता होगी.

नवजोत सिद्धू को विशेष न्योता

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर का 9 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को विशेष न्योता भेजा. सिद्धू के न्योते पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान जाने के लिए सिद्धू को राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी.

खास बात यह रही कि इमरान खान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए पहला पास नवजोत सिंह सिद्धू को ही दिया. ये पास पाकिस्तान हाई कमीशन की ओर से जारी किया गया है. पास के साथ पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का निमंत्रण भी है.

30 अक्टूबर को पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा गया. पाकिस्तानी सीनेटर फैसल जावेद खान ने प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बातचीत की और उन्हें 9 नवंबर को पाकिस्तान बुलाया है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी 575 लोगों की उन लिस्ट में शामिल हैं जो भारत से करतारपुर जाने वाले पहले श्रद्धालु जत्थे में शामिल हैं. केंद्र सरकार ने 29 अक्टूबर को पाकिस्तान जाने वाले 575 श्रद्धालुओं की सूची जारी की थी.

Advertisement

पहले राजनीतिक मंजूरी जरूरी

हालांकि सिद्धू के पाकिस्तान जाने का मामला अभी फंसा हुआ है. भारत सरकार ने पहले ही साफ कर रखा है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा आमंत्रित किए गए सभी लोगों को पहले राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी.

इस आधार पर निमंत्रण मिलते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले हफ्ते शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और विदेशमंत्री एस जयशंकर से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति मांगी थी. लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर सिद्धू ने फिर से अनुमति मांगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement