वीआईपी कल्चर पर घि‍री केजरीवाल सरकार, कार्यक्रम के दौरान लगाया था VVIP बोर्ड

आम आदमी पार्टी हमेशा वीआईपी कल्चर के खिलाफ बोलती रही है लेकिन रविवार को इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेर लिया.

Advertisement
कांग्रेस नेता अजय माकन कांग्रेस नेता अजय माकन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

आम आदमी पार्टी हमेशा वीआईपी कल्चर के खिलाफ बोलती रही है, लेकिन रविवार को इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेर लिया.

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को आम आदमी पार्टी की सरकार एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर लॉन्च कर रही थी और स्टेडियम के बाहर वीआईपी गेट की सूचना लगी हुई थी. कांग्रेस नेता अजय माक इस पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि सिर्फ पचास दिनों में आम आदमी पार्टी वीआईपी या वीवीआईपी पार्टी बन गई है. अजय माकन ने दो तस्वीरें शेयर कर इस बारे में जानकारी दी.

Advertisement

इससे पहले इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 लॉन्च किया. इस टोल फ्री नंबर पर डायल कर भ्रष्टाचार पीड़ित शख्स श‍िकायत कर सहायता हासिल कर सकता है. इस हेल्पलाइन में कई नए सुधार किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement