बिहार चुनाव: उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस ने बनाई 15 सदस्यीय कमेटी

बिहार चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी बनाई है.

Advertisement
बिहार चुनाव को लेकर सोनिया गांधी को भी उम्मीदें बिहार चुनाव को लेकर सोनिया गांधी को भी उम्मीदें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

बिहार चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी बनाई है.

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस को कुल 40 सीटों के लिए उम्मीदवार चुनना है. कांग्रेस RJD-JDU व सपा के साथ मिलकर बने महागठबंधन का हिस्सा है. इस महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है.

Advertisement

समझौते के मुताबिक JDU, RJD, कांग्रेस व सपा क्रमश: 100, 98, 40 व 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शुरू में सपा को 3 सीटें दी गई थीं, पर बाद में RJD ने अपने हिस्से की 2 सीटें भी सपा को दे दीं.

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित है. चुनाव आयोग ने अभी वह तारीख नहीं बताई है, जब चुनाव के प्रोग्राम का ऐलान किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement