दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी नहीं है BJP: कांग्रेस

दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के बीजेपी के दावे को कांग्रेस ने खारिज किया है. कांग्रेस ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता की संख्या की वास्तविकता पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता शकील अहमद कांग्रेस नेता शकील अहमद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:12 AM IST

दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के बीजेपी के दावे को कांग्रेस ने खारिज किया है. कांग्रेस ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता की संख्या की वास्तविकता पर सवाल उठाए हैं.

कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी नहीं, बल्कि‍ मिस्ड कॉल पार्टी है. पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान लोगों के गलती से दिए मिस्ड कॉल पर आधारित है. बीजेपी ने कल दावा किया था कि उसकी सदस्य संख्या बढ़ कर 8.8 करोड़ हो गई है, जो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के 8.6 करोड़ सदस्यों को पार कर गई है.

Advertisement

अहमद ने कहा, 'यह बीजेपी का चमत्कार है. एक ही व्यक्ति अलग-अलग मोबाइल फोन से सदस्यता ले सकता है.'

दूसरी ओर, बीजेपी ने दावा किया कि गुजरात में उसकी सदस्य संख्या एक करोड़ हो गई है. पार्टी की गुजरात इकाई ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में उसकी सदस्यता मुहिम सफल रही है और यह संख्या एक करोड़ हो गई है. सदस्यता अभियान के प्रभारी और सांसद मनसुख मंदाविया ने कहा, 'हमारा ऑनलाइन सदस्यता अभियान एक करोड़ सदस्य तक पहुंच गया है. गुजरात उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा राज्य है, जहां एक करोड़ पार्टी के सदस्य हैं.'

उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रति बूथ 200 प्राथमिक सदस्य बनाने को कहा था. गुजरात में एक करोड़ का लक्ष्य हासिल कर प्रति बूथ 220 प्राथमिक सदस्य बनाए गए हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement